A
Hindi News टेक न्यूज़ 2022 से एशियन गेम्स में शामिल होगें विडियो गेम्स

2022 से एशियन गेम्स में शामिल होगें विडियो गेम्स

ओलिपिंक काउंसिल ऑफ एशिया की घोषणा के अनुसार, 2022 में चीन के हांगझोऊ (Hangzhou) में होने वाले एशियन गेम्स में पहली बार विडियो गेंम्स ई-स्पोर्टस के तहत शामिल किया जाएगा। डिजिटल खुबियों का प्रदर्शन करने पर मेडल भी दिया जायेगा।

asian games- India TV Hindi asian games

जकार्ता: ओलिपिंक काउंसिल ऑफ एशिया की घोषणा के अनुसार, 2022 में चीन के हांगझोऊ (Hangzhou) में होने वाले एशियन गेम्स में पहली बार विडियो गेंम्स ई-स्पोर्टस के तहत शामिल किया जाएगा। डिजिटल खुबियों का प्रदर्शन करने पर मेडल भी दिया जायेगा।

ये भी पढ़े

पूर्वी चीन के हांगझोऊ शहर को वहां मौजूद झीलों की वजह से भी जाना जाता है। ओलिंपिक काउंसिल ऑफ़ एशिया (OCA) के मुताबिक हांगझोऊ शहर ने इन खेलों की अकेली दावेदारी पेश की। 
2022 में चीन के हांगझोऊ 29वें एशियाई खेल 10 से 25 सितंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे। 1990 और 2010 के बाद ये तीसरा मौक़ा होगा जब चीन के किसी शहर में एशियाई खेलों का आयोजन किया जाएगा।