A
Hindi News टेक न्यूज़ जियो से हर मिनट 2 करोड़ कॉल किये गये, 1 अप्रैल से टैरिफ के बाद भी वॉइस कॉल और रोमिंग फ्री

जियो से हर मिनट 2 करोड़ कॉल किये गये, 1 अप्रैल से टैरिफ के बाद भी वॉइस कॉल और रोमिंग फ्री

नई दि‍ल्ली: Reliance Jio ने 170 दिन में 10 करोड़ ग्राहक जोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस बड़ी उपलब्धि के बाद Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लाइव वीडि‍यो जारी कहा कि 1

reliance-jio- India TV Hindi reliance-jio

नई दि‍ल्ली: Reliance Jio  ने 170 दिन में 10 करोड़ ग्राहक जोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस बड़ी उपलब्धि के बाद Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लाइव वीडि‍यो जारी कहा कि 1 अप्रैल से टैरिफ प्लान शुरू हो जाएंगे लेकिन कॉलिंग और रोमिंग हमेशा फ्री रहेंगे।

आगे भी अन्य ऑपरेटर्स के मुकाबले देंगे सस्ती और बेहतर सेवाएं

  • मुकेश अंबानी ने कहा रिलायंस जियो ने छह महीने के अंदर दुनिया के कई बड़े रिकॉर्ड को बहुत पीछे छोड़ दिया है।
  • हम आगे भी ग्राहकों को अन्य ऑपरेटर्स के मुकाबले सस्ती और कम पैसे में बहुत ज्यादा वाली सर्विस मुहैया कराएंगे।

ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ के पार  

  • जियो ने 170 दिन में 10 करोड़ ग्राहक से ज्यादा ग्राहक जोड़े है।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ने कहा कि जियो की शुरुआत के समय हमने 10 करोड़ ग्राहक जुटाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन सोचा नहीं था कि यह कुछ ही महीनों में यह लक्ष्य हासिल हो जाएगा।
  • मुकेश अंबानी के मुताबिक रिलायंस जियो ने हमारी उम्मीद से बेहतर परफॉर्मेंस किया है। लाखों लोगों को जियो से जोड़ने में आधार का अहम हिस्सा है।

डाटा के बल पर होगी चौथी क्रांति

  • अंबानी कहते है कि चौथी क्रांति डाटा और कनेक्टिविटी के दम पर होगी। आने वाले वर्षों में आईटी इंडस्ट्री  तेजी से ग्रोथ करेगी।
  • उन्होंने आईटी इंडस्ट्री  को हिदायत देते हुए कहा- टेक्नोमलॉजी को आम आदमी की जरूरत के मुताबिक ढलना होगा। री-इंजीनियरिंग नहीं, बल्कि री-इमैजिन जरूरी है। भारत में 1.33 अरब लोग हैं, जो डाटा बेनेफिट्स का फायदा उठाएंगे।

सितंबर 2016 में लॉन्च हुई थी कंपनी

  • कंपनी ने अपनी 4G सेवा की औपचारिक शुरुआत 5 सितंबर 2016 को की थी।
  • अंबानी ने कहा कि आधार से वेरिफिकेशन के चलते कंपनी हर दिन लगभग 10 लाख ग्राहक जोड़ रही है। यह टेलीफोन इंडस्रीि   में पहले कभी नहीं हुआ।
  • कंपनी ने अपने ऑपरेशन के पहले 83 दिन में 5 करोड़ ग्राहक का लक्ष्यर पा लिया था।