A
Hindi News टेक न्यूज़ जापान ने बनाया ऐसा स्मार्टफोन जिसे आप धो भी सकते हैं, लेकिन एक खास साबुन से

जापान ने बनाया ऐसा स्मार्टफोन जिसे आप धो भी सकते हैं, लेकिन एक खास साबुन से

टोक्यो: अगर कोई आपसे कहे कि आपका स्मार्टफोन गंदा हो गया है आप उसे धो लें तो यकीनन आप उस व्यक्ति को पागल कहेंगे। लेकिन अब जापान ने इस पागलपंती को अक्लमंदी में बदलने वाला

जापान ने बनाया ऐसा...- India TV Hindi जापान ने बनाया ऐसा स्मार्टफोन जिसे आप धो भी सकते हैं

टोक्यो: अगर कोई आपसे कहे कि आपका स्मार्टफोन गंदा हो गया है आप उसे धो लें तो यकीनन आप उस व्यक्ति को पागल कहेंगे। लेकिन अब जापान ने इस पागलपंती को अक्लमंदी में बदलने वाला काम कर दिया है। जापान में एक ऐसा स्मार्टफोन बना है जिसे आप बाकायदा साबुन और सर्फ से धो सकते हैं। हर पल हाथों में रहने वाला स्मार्टफोन एक ऐसा गैजेट होता है जिसमें सबसे ज्यादा बैक्टीरिया लगे होते हैं। जापान की एक कंपनी ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ही एक बेहतल साल्यूशन दिया है। साल्यूशन यह है कि अब आप अपने फोन को भी साबुन और पानी से धो सकते हैं।

जापानी कंपनी का यह स्मार्टफोन एक वाटरप्रूफ गैजेट है। हाला ही में बाजार में वाटरप्रूफ स्मार्टफोन का चलन बढ़ा है, लेकिन जापान की टेलीकॉम कंपनी किडी ने बताया कि ‘डिग्नो रेफ्रे’ नाम का यह अनोखा स्मार्टफोन अगले हफ्ते जापान में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह इकलौता स्मार्टफोन होगा जिसे सोप बाथ यानी साबुन और पानी से साथ धोया जा सकेगा।

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, “हमारी टीम ने इस नए स्मार्टफोन की इस खूबी को परखने के लिए करीब 700 बार इसे साबुन और पानी से धोकर देखा है।” इस फोन को व्यापारिक नजरिए से इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है कि बच्चे छोटे-छोटे बच्चे अक्सर अपने फोन को खाने की थाली में गिरा देते हैं जिसके कारण फोन में कभी दाग लग जाते हैं लेकिन अब ऐसा शरारती बच्चों के माता पिता को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब वो भी साबुन और पानी से धोकर अपने स्मार्टफोन को हमेशा नया रख सकते हैं। वहीं उन्हें इस बात की भी चिंता नहीं सताएगी कि उनके बच्चे ने फोन पानी से भरी बाल्टी में डाल दिया है।

क्या होगी फोन की कीमत-

इस बेहतरीन खूबी वाले फोन की कीमत 21,600 येन (175 डॉलर) यानी भारतीय रुपयों के हिसाब से 11550 रुपए होगी। यह स्मार्टफोन उन परिवारों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिन्हें अपना फोन हर दम नया जैसा रखने की तमन्ना होती है। हालांकि इस फोन्स पर सिर्फ कुछ खास किस्म के साबुन का इस्तेमाल किया जा सकेगा जो इन दिनों जापान में बिक रहे हैं।