नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Itel ने भारत में अपना एक नया प्रॉडक्ट लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को Itel PowerPro P41 नाम दिया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है जिसकी कीमत कंपनी ने सिर्फ 5,999 रुपये तय की है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसकी 5,000 mAh की दमदार बैटरी है। इसके अलावा फोन में 4G VoLTE कनेक्टिविटी फीचर भी है। यह बजट स्मार्टफोन ग्रेफाइट, सिल्वर ग्रे और शैंपेन कलर वेरियंट में उपलब्ध है।
आईटेल पावरप्रो पी41 ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा पर रन करता है। फोन में 5 इंच का WVGA IPS डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 480x854 पिक्सल्स है। Itel PowerPro P41 में 1GB RAM के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB इंटरनल मेमरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की खास बात यह है कि इसमें एक मल्टी-अकाउंट फीचर है जिसके जरिए यूजर्स 2 WhatsApp, Instagram, Facebook और Twitter अकाउंट चला पाएंगे।
अन्य फीचर्स की बात करें तो Itel PowerPro P41 में ड्यूल LED फ्लैश सपोर्ट के साथ 5 MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। अब आते हैं इस फोन की सबसे बड़ी खासियत पर, Itel PowerPro P41 में 5,000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जिससे कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स 35 दिन का स्टैंडबाई टाइम, 51 घंटे का टॉकटाइम, 18.2 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम और 95 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम निकाल सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, OTG, ब्लूटूथ 4.0, Wi-Fi और GPS मौजूद हैं।