नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल का आईफोन भारत में 4जी स्मार्टफोन के बाज़ार में सबसे ज़्यादा हिस्सेदारी वाला स्मार्टफोन है, यह जानकर हैरानी ज़रूर होती है, क्योंकि आईफोन की कीमत आम हैंडसेट के मुकाबले काफी ज़्यादा है। फिर भी एप्पल के इस स्मार्टफोन की देश के 1.48 करोड़ इकाई के 4जी हैंडसेट्स के बाज़ार में सबसे अधिक हिस्सेदारी है। नोकिया नेटवर्कस के अध्ययन के अनुसार देश में ये हैंडसेट सभी महत्वपूर्ण फ्रीक्वेंसी में सक्रिय है।
भारत में पहले दो 4जी डिवाइस में दो एप्पल के
दिलचस्प बात यह है कि भारत में 4जी के पहले 15 मॉडलों में से पहले दो स्थान पर एप्पल के ही दो डिवाइस हैं - आईफोन और आईपैड। अध्ययन के अनुसार आईफोन 5एस तथा आईफोन6 उपकरण 1800 मेगाहर्टज़ बैंड में 4जी को स्पोर्ट करते हैं और इनकी बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 10.46 प्रतिशत और 8.9 प्रतिशत है।
लेनेवो ए6000 है दूसरे स्थान पर
भारत में एयरटेल 1800 मेगाहर्टज़ बैंड में 4जी सेवाएं दे रही है। अन्य कंपनियों ने अभी अपनी सेवाएं शुरू नहीं की हैं। लेनोवो का ए6000 1800 मेगाहर्टज़ बैंड में कनेक्टिड उपकरण में 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ आईफोन के बाद है। सैमसंग का गैलेक्सी ए5 चौथे स्थान पर है। नोकिया नेटवर्कस के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि यह आंकड़े बिक्री के बारे में नहीं हैं, सिर्फ उन उपकरणों के हैं जो नेटवर्क पर सक्रिय हैं।