नई दिल्ली: इंटेक्स ने एक नया स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है, जिसे सबसे कम कीमत का 4जी स्मार्टफोन बताया जा रहा है। कंपनी के इस हैंडसेट को क्लाउड 4जी स्मार्ट नाम दिया गया है और इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट एंड्रॉइड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम
इंटेक्स क्लाउड 4जी एंड्राइड लॉलीपॉप सुपर स्मूद 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह इस डिवाइस पर मल्टीटास्किंग को बनाता है सीमलेस। आप एक साथ कई एप्लिकेशन्स पर काम कर सकते हैं।
5-इंच का टीएफटी डिस्प्ले
क्लाउड 4जी स्मार्ट में 5-इंच का टीएफटी डिस्प्ले है, जो 854 x 480 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन देता है। इस स्मार्टफोन पर फोटो, गेम्स औऱ वेब पेज को शानदार तरीके से डिस्प्ले होते हैं। इस डिवाइस की स्क्रीन 16.7 मिलियन रंगों को डिस्प्ले करने में सक्षम है, जिससे इस स्मार्टफोन को यूज़ करने वालों को मिलता है शानदार व्यूइंग अनुभव।
क्वाडकोर प्रोसेसर औऱ 1 जीबी रैम
इंटेक्स क्लाउड स्मार्ट को बेहतरीन स्पीड देता है 1.5 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाडकोर प्रोसेसर। आप इस हैंडसेट पर वीडियो गेम्स खेलें या फोटो एडिट करें या फिर कोई और एप्लिकेशन यूज़ करें, आपको कहीं कोई लैग नहीं मिलेगा और फोन हैंग नहीं होगा। इस फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
5-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए
इस स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस मुख्य कैमरा फ्लैश के साथ लगा है, जिससे अच्छी फोटो खींची जा सकती हैं। आप इस फोन से 1280 x 720 रेज़ोल्यूशन के शानदार वीडियो 30 फ्रेम्स पर सेकेंड की स्पीड से बना सकते हैं। शानदार सैल्फी खींचने व वीडियो कॉलिंग करने के लिए इस फोन में 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
मातृभाषा सर्विस और 2000 एमएएच का बैटरी बैकअप
इस हैंडसेट में मातृभाषा सर्विस इंस्टाल्ड है, जो 21 भारतीय भाषाओं को स्पोर्ट करती है। आप हिंदी या किसी भी अन्य भारतीय भाषा में मैसेज लिख या पढ़ सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है, आप एक सिम या दो सिम यूज़ कर सकते हैं। इसमें 2,000 एमएएच की बैटरी लगी है। ये फोन 4जी को स्पोर्ट करता है साथ ही इसमें वाई-फाई, ब्यूटूथ और ग्रैविटी सेंसर भी हैं।