A
Hindi News टेक न्यूज़ Intex ने लॉन्च किया ‘सबसे कम कीमत वाला ऐंड्रॉयड 7 स्मार्टफोन’, जानें फीचर्स

Intex ने लॉन्च किया ‘सबसे कम कीमत वाला ऐंड्रॉयड 7 स्मार्टफोन’, जानें फीचर्स

मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी Intex ने Aqua A4 नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। 4,199 रुपये की कीमत वाला यह स्मार्टफोन पहली नजर में अच्छा बजट फोन लग रहा है।

Intex Aqua A4- India TV Hindi Intex Aqua A4

नई दिल्ली: मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी Intex ने Aqua A4 नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। 4,199 रुपये की कीमत वाला यह स्मार्टफोन पहली नजर में अच्छा बजट फोन लग रहा है। यह एक 4G ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। बताया जा रहा है कि यह सबसे कम कीमत वाला ऐंड्रॉयड 7 स्मार्टफोन है और यही चीज इसे खास बनाती है।

Intex Aqua A4 ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में 4-इंच की WVGA स्क्रीन दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 480x800 पिक्सल्स है। इस फोन में 1GB रैम के साथ 1.3गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर स्प्रेडट्रम एससी9832 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन की इंटरनल मेमरी 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 5-मेगापिक्सल का है और फिक्स्ड फोकस, फ्लैश लाइट सपोर्ट के साथ आता है। फ्रंट में 2-मेगापिक्सल का कैमरा है जिससे आप सेल्फी ले सकते हैं या वीडियो चैट वगैरह कर सकते हैं। 

फोन की बैटरी 1750mAh की है जो कंपनी के दावे के मुताबिक 4 से 6 घंटे का टॉक टाइम और 250 घंटे तक का स्टैंडबाई टाइम देती है। फोन की लंबाईxचौड़ाईxऊंचाई 125x64x11.2mm है और इसका वजन 119.5 ग्राम है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको ब्लूटूथ, 4G VoLTE, WLAN, एफएम रेडियो और वाई-फाई जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यह स्मार्टफोन सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध है।