आज से 25 साल पहले अस्तित्व में आया था वर्ल्ड वाइड वेब, जानें कुछ खास बातें
इंटरनेट यूजर्स के लिए आज का दिन बेहद अहम है क्योंकि 25 साल पहले आज ही के दिन वर्ल्ड वाइड वेब की शुरुआत हुई थी। इस शुरुआत ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया।
नई दिल्ली: इंटरनेट यूजर्स के लिए आज का दिन बेहद अहम है क्योंकि 25 साल पहले आज ही के दिन वर्ल्ड वाइड वेब की शुरुआत हुई थी। इस शुरुआत ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया। 23 अगस्त 1991 को ब्रिटेन के कंप्यूटर साइंटिस्ट सर बर्नर्स ली ने दुनिया की पहली वेबसाइट लॉन्च की थी।
इन्हें भी पढ़ें:
- ट्विटर लाएगा आईफोन के लिए नाइट मोड
- टोरेंट से फिल्म डाउनलोड करने पर होगी 3 साल की सज़ा
- भद्दे ट्वीट को फिल्टर करेगा ट्विटर का नया फीचर
1989 में स्विडन के सर्न लेबोरेट्री में काम करने के दौरान सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए उनके दिमाग में वर्ल्ड वाइड वेब का आइडिया आया। ली ने अपने रिसर्च के दौरान यह पाया कि बहुत सारे डाटा मिस कम्यूनिकेशन और उचित रख-रखाव के अभाव में खो जाते हैं। इसके बाद ली डाटा सुरक्षित रखने के उपायों पर रिसर्च करने लगे। उन्होंने यूनिवर्सल लिंक्ड इन्फॉर्मेशन सिस्टम का खाका पेश किया जिसके तहत दस्तावेजों को एक नेटवर्क के तहत लिंक कर दिया गया। उन्होंने हाइपर टेक्सट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (HTTP)की संरचना की। इसके तहत इंफॉर्मेशन को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर भेजना आसान हो गया। अब कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत की सूचनाओं को प्राप्त कर सकता था।
ली ने हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (HTML) के जरिए पहला वेब डिजायन किया। इससे डाटा सुरक्षित रखने के साथ ही अन्य लोगों के साथ शेयर करने की सुविधा भी प्राप्त हो गई। ली का यह प्रयोग पहले केवल उनकी कंपनी सर्न CERN तक ही सीमित था। ली के अभिनव प्रयोग की दुनिया को सख्त जरूरत थी। लिहाजा 23 अगस्त 1991 को इसे पूरी दुनिया के लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया। वर्ल्ड वाइड वेब (या वेब) और इंटरनेट दो अलग-अलग चीजें हैं। जहां वेब एनिमेशन, डिजिटल तस्वीरों, फाइलों, म्यूजिक और टेक्स्ट पेज वगैरह का एक कलेक्शन है, वहीं इंटरनेट उस नेटवर्किंग इंफ्रास्ट्रक्चर का नाम है जो पूरी दुनिया के कोरोड़ों कंप्यूटरों और अन्य उपकरणों को एक दूसरे से जोड़े हुए है। वेब इंटरनेट का ही एक भाग है।
क्या आपको पता है सबसे पहले किस भारतीय ने इंटरनेट का इस्तेमाल किया था? आगे स्लाइड्स में जानिए वर्ल्ड वाइड वेब से जुड़ीं कुछ रोचक बातें: