A
Hindi News टेक न्यूज़ अब सभी यूजर्स खेल सकेंगे फेसबुक मैसेंजर गेम्स, जानें क्या है खास

अब सभी यूजर्स खेल सकेंगे फेसबुक मैसेंजर गेम्स, जानें क्या है खास

फेसबुक ने अपने इंस्टैंट गेम्स के सीमित यूजर्स द्वारा सफल परीक्षण के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है। फेसबुक के करीब 1.2 अरब मासिक यूजर्स है जो अब मैसेंजर के गेम प्लेइंग फीचर का आनंद उठा सकेंगे।

Facebook Messenger Games | AP Photo- India TV Hindi Facebook Messenger Games | AP Photo

सैन फ्रांसिसको: फेसबुक ने अपने इंस्टैंट गेम्स के सीमित यूजर्स द्वारा सफल परीक्षण के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है। फेसबुक के करीब 1.2 अरब मासिक यूजर्स है जो अब मैसेंजर के गेम प्लेइंग फीचर का आनंद उठा सकेंगे।

इंस्टैंट गेम्स को पिछले साल नवंबर में क्लोज्ड बीटा वर्शन के रूप में लांच किया गया था और इसमें पैक मैन और गालागा जैसे गेम्स शामिल हैं। वर्ज में गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लेटफार्म पर फेसबुक ब्राउसर हॉलमार्क शुरू किया जाएगा। उदाहरण के लिए गेम डेवलपर जिंगा का 'वर्ड्स विथ फ्रेंड्स' जैसे गेम दिए जाएंगे जो यूजर्स को मोबाइल गेमिंग के पुराने दौर में वापस ले जाएंगे।

फेसबुक ने यह घोषणा एफ8 डेवलपर्स बैठक के दौरान की। इसके अलावा कंपनी टर्न आधारित गेम प्ले भी लांच किया जिसमें गेम मेकर्स को लीडरबोर्ड और टूर्नामेंट को भी शामिल करने की क्षमता हासिल होगी।