नई दिल्ली: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन WhatsApp के जरिए वीडियो कॉल करने के मामले में भारतीय यूजर्स दुनिया में सबसे आगे हैं। भारत के लोग वॉट्सऐप के जरिए रोजाना 5 करोड़ मिनट की विडियो कॉल्स करते हैं। भारत में वॉट्सऐप के मुख्य प्रतिद्वंदी गूगल का एलो, स्काइप और वाइबर जैसे मैसेजिंग ऐप हैं।
वॉट्सऐप ने पिछले साल नवंबर में वीडियो कॉलिंग फीचर शुरू किया था। इस फीचर को लॉन्च करने के साथ यह मैसेजिंग ऐप माइक्रोसॉफ्ट के स्काइप, ऐपल के फेसटाइम और गूगल के ड्युओ की टक्कर में आ गया था। वीडियो कॉलिंग की सुविधा लॉन्च करने के बाद वॉट्सऐप के इस्तेमाल में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसा होने के पीछे मुख्य कारण टेलिकॉम कंपनियों द्वारा डेटा की कीमत घटाना और फ्री प्रमोशनल डाटा दिया जाना है।
WhatsApp ने जो डेटा दिया है उसके मुताबिक भारतीय रोज लगभग 5 करोड़ मिनट वीडियो कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल करते हैं। यह फीचर इस्तेमाल करने के मामले में भारतीय दुनिया में पहले नंबर पर हैं। पूरी दुनिया की बात करें तो रोज 5.5 करोड़ से ज्यादा वीडियो कॉल्स की जाती हैं और इन कॉल्स में 34 करोड़ से ज्यादा मिनट लगते हैं। दुनियाभर में वॉट्सऐप के एक अरब से ज्यादा यूजर्स हैं।