नयी दिल्ली: देश के तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजार में आज दिल्ली की स्टार्टअप कंपनी हाइव मोबिलिटी ने अपने पहले दो हैंडसेट के साथ दस्तक दी। हाइव बज और हाइव स्टार्म बै्रंड के ये दोनों सेट 15,000 रपये से कम की श्रेणी मैं हैं।
कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य डिजायन अधिकारी आदित्य अग्रवाल ने आज यहां एक कार्यक्रम में ये हैंड सेट पेश करते हुए संवाददाताओं से कहा, हमारे बज मॉडल में हमने अपनी पेटेंट तकनीक टचटूकॉल को पेश किया है। इसकी सहायता से अलग-अलग उंगलियों की छाप से उपयोगकर्ता सीधे उस नंबर पर कॉल कर सकता है जिसे उसने पहले से उस छाप पर तय किया हो।
दो साल की वारंटी वाले बज मॉडल में कंपनी तीन जीबी रैम और 48 जीबी इंटरनल मेमोरी एवं एक साल की वारंटी वाले स्टॉर्म मॉडल में दो जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी का विकल्प दे रही है।
शुरूआत में कंपनी फ्लिपकार्ट, अमेजन और गैजेट 360 जैसे ऑनलाइन माध्यमों से इसकी बिक्री करेगी। कंपनी ने बिक्री बाद की सेवा के लिए देशभर में पिक एंड ड्रॉप सेवा देने का दावा किया है। कंपनी ने हाइव बज मॉडल की कीमत करीब 14 हजार रपये और स्टॉर्म मॉडल की कीमत करीब 8,500 रपये रखी है।