नई दिल्ली: Huawei ने अपना नया स्मार्टफोन 'Y7' लॉन्च कर दिया है। यह एक ड्यूल सिम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयट 7.0 पर चलता है। कंपनी ने अभी इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। Huawei का यह स्मार्टफोन ग्रे, प्रेस्टिज गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। सबसे खास बात यह है कि इस फोन में 4000mAh की दमदार बैटरी लगाई गई है।
Huawei Y7 में ड्यूल सिम सपोर्ट है और यह ऐंड्रायड 7.0 नॉगट बेस्ड EMUI 5.1 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 2.5D ग्लास के साथ 5.5-इंच HD (720x1280 पिक्सल्स) डिस्प्ले दिया गया है। Huawei Y7 में Adreno 505 GPU और 2GB रैम ऑक्टो-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के रियर में LED फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल, जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन का इंटरनल स्टॉरेज 16GB का है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। Huawei Y7 में 4G LTE, Bluetooth 4.1 LE, WiFi 802.11 b/g/n, USB 2.0 और GPS/GLONASS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं। फोन का वजन 165 ग्राम है और इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है।