A
Hindi News टेक न्यूज़ डिलीट हो गए आपके स्मार्टफोन के सारे कॉन्टैक्स? इन 3 कदमों से दोबारा पाएं वापस

डिलीट हो गए आपके स्मार्टफोन के सारे कॉन्टैक्स? इन 3 कदमों से दोबारा पाएं वापस

अपने खोए हुए कॉन्टैक्ट्स को दोबारा हासिल करने के लिए कोई भयंकर मेहनत करने की भी जरूरत नहीं, सिर्फ इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा...

Representational Image- India TV Hindi Representational Image

नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता है कि अपने स्मार्टफोन में आई किसी खराबी के चलते हम अपने सारे कॉन्टैक्ट्स खो देते हैं। ऐसे कॉन्टैक्ट्स, जो महीनों तक इकट्ठा किए जाते हैं, एक पल में हमेशा के लिए गायब हो जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने उन कॉन्टैक्ट्स को दोबारा हासिल कर सकते हैं? जी हां, इस काम में गूगल आपकी मदद के लिए तैयार बैठा है। और आपको अपने खोए हुए कॉन्टैक्ट्स को दोबारा हासिल करने के लिए कोई भयंकर मेहनत करने की भी जरूरत नहीं, सिर्फ इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा। तो आइए, जानते हैं कैसे वापस पाए जा सकते हैं डिलीट हो चुके कॉन्टैक्ट्स...

पहला कदम: आप अपने ब्राउजर में नई Google Contacts की वेबसाइट को खोलें। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि इसे आप उसी अकाउंट से खोलें, जिसके कॉन्टैक्ट्स आप वापस पाना चाहते हैं। यहां अंग्रेजी में लिखा भी है

दूसरा कदम: वेबसाइट के खुलने के बाद बाईं तरफ मेन्यु पर जाएं और मोर बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको रीस्टोर कॉन्टैक्ट्स पर क्लिक करना होगा।

तीसरा कदम: रीस्टोर कॉन्टैक्स पर क्लिक करने के बाद आप वह टाइम फ्रेम चुन सकते हैं जिसमें डिलीट किए गए कॉन्टैक्ट्स आप रीस्टोर करना चाहते हैं या दोबारा वापस पाना चाहते हैं। टाइम फ्रेम को सिलेक्ट करने के बाद आप रीस्टोर बटन पर क्लिक करें।

बस, इन तीन कदमों को पूरा करने के बाद आपके सभी खोए हुए कॉन्टैक्ट्स रीस्टोर हो जाएंगे। लेकिन यह बता दें, कि आप कॉन्टैक्ट्स खोने के सिर्फ 30 दिनों के भीतर ही रीस्टोरेशन की प्रक्रिया को अंजाम दे सकते हैं। 30 दिन की अवधि बीतने के बाद कॉन्टैक्ट्स को दोबारा हासिल करना नामुमकिन ही समझिए।