नई दिल्ली : आजकल क्रिकेट हो या टीवी फिल्म से जुड़े मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम, हॉटस्टार एप्प (Hotstar app ) बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। गूगल ट्रेंड देखने में भी यह बात सामने आई है कि लोग बहुत तेजी से इस एप को डाउनलोड करने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हर क्रिकेटप्रेमी चाहता है कि वह ऐसे टूर्नामेंट्स का बिना किसी बाधा के लुत्फ उठा सके, पर कई बार ऐसा संभव नहीं होता क्योंकि हर जगह आप टीवी नहीं देख सकते। चैम्पियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद अब बारी महिला विश्व कप की है जिसके फाइनल में भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत हो रही है। इस तरह के मैच देखने में Hotstar जैसी वेबसाइट्स और ऐप्स ऐसे में बड़े काम की चीज होती हैं। आप इसके ऐप पर या फिर Hotstar की वेबसाइट www.hotstar.com पर जाकर क्रिकेट मैचों की स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा आप इसकी वेबसाइट पर अन्य भी तमाम तरह के वीडियो देख सकते हैं।
क्या है Hotstar
हॉटस्टार एक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। इस वेबसाइट का मालिकाना हक स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पास है। हॉटस्टार पर दर्शक न सिर्फ क्रिकेट की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं बल्कि कई फिल्में, टीवी सीरियल्स और अन्य कार्यक्रम भी देख सकते हैं। इसकी वेबसाइट और ऐप पर जहां कई फिल्में फ्री में हैं, वहीं कई के लिए आपको पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। क्रिकेट की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए भी पैसे चुकाने पड़ते हैं, पर यदि आप फ्री में मैच देखना चाहते हैं तो इसका भी ऑप्शन मौजूद है। सिर्फ 5 मिनट के अंतर पर आपको फ्री में क्रिकेट मैच देखने की सुविधा हॉटस्टार देता है।
कैसे करें Hotstar के ऐप को डाउनलोड?
Hotstar के ऐप को डाउनलोड करने का तरीका बेहद आसान है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। आपको बस गूगल प्ले स्टोर ओपन करके उसके सर्च ऑप्शन में Hotstar टाइप करना है। इसके बाद इस ऐप का आइकन आपके सामने होगा। इस आइकन पर क्विक करने के बाद आपके सामने डाउनलोड ऑप्शन खुल जाएगा, जिसके बाद इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप इसके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
हॉटस्टार लाइव क्रिकेट