A
Hindi News टेक न्यूज़ ये दो स्मार्टफोन आपको देंगे कम कीमत में हाईटेक फीचर्स

ये दो स्मार्टफोन आपको देंगे कम कीमत में हाईटेक फीचर्स

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुवेई (Huawei) ने खासतौर से युवाओं को ध्यान में रखते हुए ऑनर 5 एक्स और हॉली 2 प्लस भारत में लॉन्च किए हैं। इन दोनों फोन्स में

Honor 5X Launched in India- India TV Hindi Honor 5X Launched in India

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुवेई (Huawei) ने खासतौर से युवाओं को ध्यान में रखते हुए ऑनर 5 एक्स और हॉली 2 प्लस भारत में लॉन्च किए हैं। इन दोनों फोन्स में कंपनी ने वो सबकुछ देने की कोशिश की है, जो आज के युवा चाहते हैं, मसलन तेज़ इंटरनेट का स्पोर्ट, बेहतरीन डिज़ाइन, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और शानदार कैमरा। ऑनर 5 एक्स गोल्ड, सिल्वर, ग्रे और हॉली 2 प्लस ब्लैक, व्हाइट, गोल्ड रंगों में उपलब्ध होगा।

लॉन्चिंग के दौरान ऑनर के अध्यक्ष जॉर्ज झाओ ने कहा, “ऑनर के स्मार्टफोन युवाओं और रोमांच-पसंद करने वाले उपभोक्ताओं के लिए बनाए गए हैं। ऑनर अपने ग्राहकों को प्रोत्साहित करती है कि वे अपने विचार हमारे साथ साझा करें और हम नए उत्पादों का विकास करते समय उनके विचारों को ध्यान में रखेंगे। भारत, ऑनर के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण बाजार है।”

हुवेई इंडिया (उपभोक्ता व्यापार समूह) के अध्यक्ष एलेन वांग ने इस मौके पर कहा, “भारत में अपने नए, शक्तिशाली स्मार्टफोन ऑनर 5 एक्स और हॉली 2 प्लस लांच करने पर हम बेहद उत्साहित हैं। ये फोन बेहद किफायती कीमत में बेहतरीन फीचर्स से युक्त हैं।” ऑनर 5 एक्स में अगली पीढ़ी की फ़िंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी और शानदार डिज़ाइन के साथ और भी कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। दूसरी ओर, हॉली 2 प्लस एक शक्तिशाली फोन है जिसमें है बेहद खूबसूरत डिज़ाइन, शक्तिशाली बैटरी सेविंग मोड के साथ और अपनी कैटेगरी का बेहतरीन कैमरा।”

ऑनर 5 एक्स के स्पेसिफिकेशन्स

ऑनर 5 एक्स एक डुअल-सिम फोन है, जिसमें फ़िंगरप्रिंट सेंसर है, जो मात्र 0.5 सेकंड में फोन अनलॉक कर देता है। यह फोन, नैनो-सिम, माइक्रो-सिम और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ ऑनर का पहला मैटेलिक फोन है। इसका स्टोरज 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5.5 इंच की एचडी स्क्रीन लगी है, जो पूरी तरह लेमिनेटेड है। डिवाइस को शकित देता है 1.3 गीगाहर्ट्ज़ T6735 4 प्रोसेसर। इस फोन में पीछे की ओर 13-मेगापिक्सल का और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है। हैंडसेट में 3000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो कंपनी का दावा है कि करीब 10 घंटे तक चलती है। फोन में हीट सिंक करने वाली बहुत ही प्रीमियम क्वालिटी का मेटल इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है। डिवाइस में ग्रेविटी सेंसर, ब्लूटूथ 4.0, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एफ़एम रेडियो और वाई-फ़ाई डाइरेक्ट कनेक्ट भी हैं।

हॉली 2 प्लस के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी दावा कर रही है कि हॉली 2 प्लस ऐसा एकमात्र स्मार्ट फोन है जो CDMA और WCDMA, दोनों प्रकार के नेटवर्कों में 4G पर चलता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी लगी है। आप इसे पॉवरबैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। हैंडसेट में 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में लगा हाई स्पीड 64-बिट प्रोसेसर और 2 जीबी रैम यूज़र को मल्टीटास्किंग में मदद करेगी। एक ऐप्लिकेशन से दूसरी ऐप्लिकेशन में शिफ्ट करते वक्त फोन हैंग नहीं होगा।