A
Hindi News टेक न्यूज़ यह है लकड़ी से बनी दुनिया की पहली सुपरकार, नाम है स्प्लिंटर

यह है लकड़ी से बनी दुनिया की पहली सुपरकार, नाम है स्प्लिंटर

पुराने जमाने में लोग लकड़ी से बनी बग्घियों और तांगो पर सफर किया करते थे। लेकिन क्या आपकी नजर आज तक लकड़ी से बनी किसी कार पर पड़ी है? जी हां, अजूबों से भरी इस दुनिया में एक ऐसी कार भी है जिसके निर्माण में ज्यादा से ज्यादा लकड़ी का ही प्रयोग हुआ है।

स्प्लिंटर।
कार के फ्रंट में 6-पिस्टन कैलिपर्स के 2-पीस फ्लोटिंग रोटर्स ब्रेक लगाया गया है जबकि रियर में 2-पिस्टन कैलिपर्स का वेंटेड रोटर्स ब्रेक। सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट और रियर दोनों ही तरफ एयरबैग स्प्रिंग्स वाले बढ़िया क्वॉलिटी के सस्पेंशंस लगाए गए हैं।