स्प्लिंटर।
जी हां, हमने आपसे कहा था कि हम आपको इस कार के पहिए से जुड़ी एक खास बात बताएंगे। तो बात दरअसल यह है कि इस कार के पहियों को बनाने में 275 अलग-अलग पुर्जों का इस्तेमाल हुआ है। अब तो आपको समझ में आ ही गया होगा कि कार के पहियों के एक-एक पुर्जे को जोड़ने में कितनी मेहनत लगी होगी। और हां, कार के पहियों को बनाने में भी अधिकांशत: लकड़ी का ही इस्तेमाल हुआ है।
अब अंत में आपको बताते हैं इस कार के सस्पेंशन और ब्रेक्स के बारे में...