A
Hindi News टेक न्यूज़ यह है लकड़ी से बनी दुनिया की पहली सुपरकार, नाम है स्प्लिंटर

यह है लकड़ी से बनी दुनिया की पहली सुपरकार, नाम है स्प्लिंटर

पुराने जमाने में लोग लकड़ी से बनी बग्घियों और तांगो पर सफर किया करते थे। लेकिन क्या आपकी नजर आज तक लकड़ी से बनी किसी कार पर पड़ी है? जी हां, अजूबों से भरी इस दुनिया में एक ऐसी कार भी है जिसके निर्माण में ज्यादा से ज्यादा लकड़ी का ही प्रयोग हुआ है।

स्प्लिंटर।

जी हां, हमने आपसे कहा था कि हम आपको इस कार के पहिए से जुड़ी एक खास बात बताएंगे। तो बात दरअसल यह है कि इस कार के पहियों को बनाने में 275 अलग-अलग पुर्जों का इस्तेमाल हुआ है। अब तो आपको समझ में आ ही गया होगा कि कार के पहियों के एक-एक पुर्जे को जोड़ने में कितनी मेहनत लगी होगी। और हां, कार के पहियों को बनाने में भी अधिकांशत: लकड़ी का ही इस्तेमाल हुआ है।

अब अंत में आपको बताते हैं इस कार के सस्पेंशन और ब्रेक्स के बारे में...