A
Hindi News टेक न्यूज़ यह है लकड़ी से बनी दुनिया की पहली सुपरकार, नाम है स्प्लिंटर

यह है लकड़ी से बनी दुनिया की पहली सुपरकार, नाम है स्प्लिंटर

पुराने जमाने में लोग लकड़ी से बनी बग्घियों और तांगो पर सफर किया करते थे। लेकिन क्या आपकी नजर आज तक लकड़ी से बनी किसी कार पर पड़ी है? जी हां, अजूबों से भरी इस दुनिया में एक ऐसी कार भी है जिसके निर्माण में ज्यादा से ज्यादा लकड़ी का ही प्रयोग हुआ है।

स्प्लिंटर।
इस कार का इंटीरियर भी बहुत कमाल का है। कार की सीटें, डैशबोर्ड और स्टीयरिंग वील सारी चीजें लकड़ी से बनी हैं। आपको यदि लगता है कि लकड़ी से बनी सीटों पर बैठकर ड्राइविंग करने में काफी दिक्कत होगी तो आप गलत हैं। असल में लकड़ी में बनी ये सीटें बेहद आरामदायक हैं।

अगले पेज पर आपको बताएंगे इस कार के पहिए से जुड़ी एक खास बात...