A
Hindi News टेक न्यूज़ Google ने Play Store से हटाईं कई व्यक्तिगत ऋण देने वाली ऐप, सुरक्षा नीति का कर रही थीं उल्लंघन

Google ने Play Store से हटाईं कई व्यक्तिगत ऋण देने वाली ऐप, सुरक्षा नीति का कर रही थीं उल्लंघन

प्रौद्योगिकी क्षेत्र (Technology Sector) की दिग्गज कंपनी गूगल (Google) ने भारत में सैकड़ों की संख्या में व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) ऐप की समीक्षा की है और इनमें से कई को अपने प्ले स्टोर (Play Store) से हटा दिया है।

Google removed many personal lending apps from Play Store, violating security policy Google ने Play - India TV Hindi Image Source : GOOGLE Google removed many personal lending apps from Play Store, violating security policy Google ने Play Store से हटाईं कई व्यक्तिगत ऋण देने वाली ऐप, सुरक्षा नीति का कर रही थीं उल्लंघन

नई दिल्ली: Google ने Play Store से हटाईं कई व्यक्तिगत ऋण देने वाली ऐप, सुरक्षा नीति का कर रही थीं उल्लंघन: प्रौद्योगिकी क्षेत्र (Technology Sector) की दिग्गज कंपनी गूगल (Google) ने भारत में सैकड़ों की संख्या में व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) ऐप की समीक्षा की है और इनमें से कई को अपने प्ले स्टोर (Play Store) से हटा दिया है। प्रयोगकर्ताओं और सरकारी एजेंसियों ने कंपनी से इन ऐप को लेकर चिंता जताई थी।

गूगल ने बृहस्पतिवार कहा कि जो ऐप उपयोक्ता सुरक्षा नीतियों का उल्लंघन कर रही थीं, उन्हें तत्काल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। गूगल ने शेष ऐप के डेवलपर्स से कहा है कि वे यह दर्शाएं कि किस तरीके से स्थानीय कानूनों और नियमनों का अनुपालन कर रहे हैं। यदि वे ऐसा करने में विफल रहते हैं तो उनकी ऐप को भी प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा। 

गूगल (Google) ने ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘‘गूगल के उत्पादों तक सुरक्षित अनुभव प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारी वैश्विक उत्पाद नीतियां इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर डिजाइन और क्रियान्वित की गई हैं। हम प्रयोगकर्ता की सुरक्षा में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं।’’ हालांकि, गूगल ने यह नहीं बताया कि उसने किन ऐप को हटाया है। 

ब्लॉगपोस्ट में कहा गया है, ‘‘हमने भारत में सैकड़ों की संख्या में व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) ऐप की समीक्षा की। इनको लेकर प्रयोगकर्ताओं और सरकारी एजेंसियों ने चिंता जताई थी। प्रयोगकर्ता सुरक्षा नीति का उल्लंघन कर रही ऐप को प्ले स्टोर से तत्काल हटा दिया गया है।’’