A
Hindi News टेक न्यूज़ गूगल ने अपने प्ले स्टोर्स से 11 मोबाइल ऐप्स को हटाया

गूगल ने अपने प्ले स्टोर्स से 11 मोबाइल ऐप्स को हटाया

गूगल ने अपने प्ले स्टोर्स से 11 मोबाइल ऐप्स को हटा दिया है। ये सभी ऐप्स नामी मैलवेयर Joker (जोकर मैलवेयर) से इनफेक्टेड थे और गूगल इन्हें साल 2017 से ट्रैक कर रही थी।

Google removed 11 mobile apps from its play stores- India TV Hindi Image Source : GOOGLE PLAYSTORE Google removed 11 mobile apps from its play stores

नई दिल्ली: गूगल ने अपने प्ले स्टोर्स से 11 मोबाइल ऐप्स को हटा दिया है। ये सभी ऐप्स नामी मैलवेयर Joker (जोकर मैलवेयर) से इनफेक्टेड थे और गूगल इन्हें साल 2017 से ट्रैक कर रही थी। चेक प्वाइंट के शोधकर्ताओम के मुताबिक, जोकर मैलवेयर इन ऐप्स में एक नए रूप में मौजूद था। हैकर्स इन ऐप्स के जरिए यूजर्स की बिना अनुमति के ही उन्हें प्रीमियम सर्विसेज के लिए सब्सक्राइब करा देते हैं।

चेक प्वाइंट रिसर्च में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि कुछ ऐप्‍लीकेशन ऐसे हैं जो Joker Malware से इंफेक्‍टेड थे। जोकर का यह अपडेटेड संस्करण डिवाइस में अतिरिक्त मैलवेयर डाउनलोड करने में सक्षम था,  जो कि यूजर की जानकारी या सहमति के बिना प्रीमियम सेवाओं को सब्‍सक्राइव कर देता है। 

शोध में कहा गया है कि जोकर एंड्रॉइड के लिए एक प्रकार का मैलवेयर रहा है जिसने कई बार गूगल के आधिकारिक एप्लिकेशन मार्केट पर आक्रमण किया है। यह कोड में छोटे बदलावों का नतीजा है, जिसके कारण यह प्ले स्टोर की सुरक्षा और वीटिंग बैरियर को पास कर आगे निकल पाता है।