नई दिल्ली: Google ने भारत में Google Play Music की सारी सेवाओं को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने कुछ ही सेवाएं लॉन्च की थीं। अब आप इस सर्विस का इस्तेमाल म्यूजिक इंजॉय करने के लिए कर सकते हैं। शुरू में यह सर्विस आपको 30 दिन के लिए फ्री में ट्रायल के तौपर पर दी जाएगी, इसके बाद प्रति महीने 89 रुपये देने होंगे।
टेक से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कंपनी के मुताबिक, जिन लोगों को Google Play Music की सर्विस लेनी है, उन्हें यह ऑफर पाने के लिए 45 दिन के अंदर साइन अप करना होगा। फिलहाल कंपनी ने आगे के सब्सक्रिप्शन चार्ज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इससे पहले Google Play Music पर एक गाने के लिए 10 रुपये और एल्बम के लिए 100 रुपये चुकाने पड़ते थे, लेकिन अब आप जितने चाहे उतने गाने सुन सकते हैं साथ ही बाद में सुनने के लिए सेव भी कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
आपको बता दें कि Apple Music की सेवा का इस्तेमाल करन के लिए यूजर्स को हर महीने 120 रुपये चुकाने पड़ते हैं, लेकिन गूगल प्ले म्यूजिक इससे कहीं कम में ही उपलब्ध होगा। इसके अलावा यह सॉन्ग स्ट्रीमिंग के दौरान कम डेटा खर्च करता है। यही नहीं, इसमें ऑफलाइन डाउनलोड और फ्री क्लाउड स्टोरेज का भी ऑप्शन मौजूद है। सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स 50,000 गाने क्लाउड पर स्टोर कर सकते हैं। ये गाने कहीं भी और कभी भी प्ले म्यूजिक ऐप का इस्तेमाल कर सुने जा सकेंगे।