A
Hindi News टेक न्यूज़ भूख लगी है या नल खराब है? एक बार Google का Aero ऐप आजमाकर देखें

भूख लगी है या नल खराब है? एक बार Google का Aero ऐप आजमाकर देखें

Google ने भारत में बगैर किसी शोर-शराबे के अपना नया ऐप Aero लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बारे में कोई ऑफिशल बयान नहीं दिया और चुपके से इसे गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट कर दिया।

Google | AP Photo- India TV Hindi Google | AP Photo

नई दिल्ली: Google ने भारत में बगैर किसी शोर-शराबे के अपना नया ऐप Aero लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बारे में कोई ऑफिशल बयान नहीं दिया और चुपके से इसे गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट कर दिया। Aero एक लोकल सर्विसेज ऐप्लिकेशन है जिसकी मदद से आप सेवाओं के लिए भुगतान कर सकते हैं, खाना मंगा सकते हैं, और यही नहीं ब्यूटिशन, मिस्त्री और प्लंबर तक को कॉल कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

हालांकि गूगल के पास पहले से ही तरह-तरह की सर्विसेज के लिए कॉन्टैक्ट डीटेल्स का अपना डेटाबेस है। आपको गूगल मैप्स पर भी यहदिखता होगा। लेकिन खास बात यह है कि गूगल इस ऐप के लिए अपना डेटा इस्तेमाल नहीं कर रहा है। Google Aero अलग-अलग सर्विसेज के बंडल के तौर पर काम करता है। आप किसी भी सेक्शन में जाकर वहां मौजूद ऑप्शंस में से अपनी पसंदीदा सर्विस चुन सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

फिलहाल यह ऐप सिर्फ दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में ही काम करेगा। बाद में यह अन्य शहरों में भी काम करेगा। Google Aero के चलते आप अलग-अलग सर्विसेज के लिए अलग-अलग ऐप इंस्टॉल करने के झंझट से छुटकारा पा लेंगे। हालांकि इसके लिए अभी भारत के अन्य शहरों में इसका विस्तार होना बहुत जरूरी है।