A
Hindi News टेक न्यूज़ इस शख्स ने अकेले ही Google और Facebook को लगाया 650 करोड़ रुपये का चूना!

इस शख्स ने अकेले ही Google और Facebook को लगाया 650 करोड़ रुपये का चूना!

इंटरनेट के आने से जहां मानव जीवन की तमाम मुश्किलें आसान हुई हैं, वहीं कई चुनौतियां भी सामने खड़ी हुई हैं। हम अक्सर सुनते हैं कि फलां जगह पर फलां व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया।

Representational Image - India TV Hindi Representational Image

कैलिफॉर्निया: इंटरनेट के आने से जहां मानव जीवन की तमाम मुश्किलें आसान हुई हैं, वहीं कई चुनौतियां भी सामने खड़ी हुई हैं। हम अक्सर सुनते हैं कि फलां जगह पर फलां व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। लेकिन जब हम आपसे यह कहें कि दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल गूगल और फेसबुक भी एक बड़ी धोखाधड़ी का शिकार हुई हैं तो एकबारगी शायद किसी को यकीन न हो, पर यह सच है।

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूरोप के रहने वाले इवेलडस रिमैसॉकस नाम के शख्स ने Google और Facebook को 100-100 मिलियन डॉलर (लगभग 650 करोड़ रुपये प्रत्येक) का चूना लगाया है। इस शख्स ने इन दोनों कंपनियों को फर्जी वेबसाइट या ईमेल के जरिए धोखाधड़ी का शिकार बनाया। इस शख्स ने दोनों ही कंपनियों को झांसा देते हुए विदेशी बैंक अकाउंट में पैसे जमा करवा लिए। इस शख्स की उम्र 40 साल के आसपास बताई जा रही है।

खास बात यह है कि दोनों ही कंपनियां इस मामले को सामने नहीं आने देना चाहती थीं, लेकिन बात मीडिया में लीक हो गई। रिमैसॉकस ने गूगल और फेसबुक के अलावा 3 और कंपनियों को निशाना बनाया है, हालांकि उनसे कितनी रकम ऐंठी गई है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोखाधड़ी का पता लगते ही फेसबुक और गूगल ने इस पर काम करना शुरू दिया और उन्होंने अपने पैसे को काफी हद तक रिकवर करने की बात कही है।