जियोनी ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2016 में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ ही नया लोगो और टैग लाइन भी पेश कर दिया है। जियोनी एस 8 की कीमत करीब 34,000 रुपये बताई गई है और इसकी बिक्री इसी साल मार्च महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी।
एक फोन पर काम करेंगे दो व्हाट्सऐप नंबर
जियोनी एस 8 की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन पर आप दोनों नंबरों पर अलग-अलग व्हाट्सऐप अकाउंट चला सकते हैं।
जियोनी 3डी टच प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले
जियोनी एस 8 की एक और बड़ी खूबी है इसका 3डी टच प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले। यह इनोवेटिव टच स्क्रीन आपकी उंगली के प्रेशर की तीव्रता के हिसाब से काम करती है। अगर स्क्रीन पर टच पैनल पर किसी ऐप के आइकन को हल्के से प्रेस करते हैं, तो वह ऐप सेलेक्ट हो जाती है, अब अगर आप उसे थोड़ा और ज़्यादा प्रेस करेंगे, तो उस ऐप के कॉन्टेंट की झलक आपको दिखेगी। दबाव और ज़्यादा होने पर वह ऐप खुल जाएगी।
gionee s8 has latest features
जियोनी एस 8 के फीचर्स
स्क्रीन: 5.5-इंच एमोलेड डिस्प्ले (फुल एचडी रेज़ोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल के साथ)
प्रोसेसर: ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो पी 10
ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर: एमिहो 3.2 जो बेस्ड है एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो पर
रैम: 4 जीबी
रियर कैमरा: 16-मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा: 8-मेगापिक्सल
मेमोरी: 64-जीबी
बैटरी: 3000 एमएएच