A
Hindi News टेक न्यूज़ 16MP के सेल्फी कैमरे के साथ Gionee ने लॉन्च किया यह नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

16MP के सेल्फी कैमरे के साथ Gionee ने लॉन्च किया यह नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

इस फोन में WhatsApp क्लोन फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से यूजर्स एक ही फोन में 3 अकाउंट्स को इस्तेमाल कर पाएंगे...

Gionee S10 Lite- India TV Hindi Gionee S10 Lite

नई दिल्ली: Gionee ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Gionee S10 Lite नाम से लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 16MP का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा इस फोन में WhatsApp क्लोन फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से यूजर्स एक ही फोन में 3 अकाउंट्स को इस्तेमाल कर पाएंगे। Gionee S10 Lite देशभर के बड़े रीटेल स्टोर्स में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपये तय की है। इस फोन की बिक्री शनिवार से देशभर के रिटेल स्टोर में शुरू हो जाएगी। यह स्मार्टफोन गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।

जियोनी एस10 लाइट के ग्राहकों को 2 Paytm कैशबैक वाउचर मिलेंगे। ग्राहकों को हर कूपन पर 250 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा जिसके लिए उन्हें पेटीएममॉल से कम से 350 रुपये की खरीदारी करनी होगी। इसके अलावा रिलायंस जियो के यूजर्स को 10 महीनों तक हर महीने 5GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा। इस ऑपर को पाने के लिए यूजर्स को 309 रुपये या इससे महंगे रीचार्ज पैक को चुनना होगा। Gionee S10 Lite में 5.2-इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर और 4GB RAM मौजूद हैं। जियोनी एस10 लाइट का फ्रंट कैमरा 16MP जबकि रियर कैमरा 13MP का है। यह स्मार्टफोन एमिगो 4.0 OS पर रन करता है।

इस स्मार्टफोन में 32GB की इंटरनल मेमरी दी गई है जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से और 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,100mAh की है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.0, GPS/A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इसके अलावा इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, डिजिटल कंपस और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद हैं। 155 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 148.7x73.7x7.9mm है।