Gionee के इस स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये की भारी छूट, 16MP के सेल्फी कैमरे से है लैस
स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Gionee ने अपने स्मार्टफोन की कीमत में 3,000 रुपये की बड़ी कटौती करके ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है...
नई दिल्ली: जैसे-जैसे त्योहारी सीजन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे कंपनियां ग्राहकों को लुभाने की जीतोड़ कोशिश कर रही हैं। इस मौके पर स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Gionee ने अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने दमदार स्मार्टफोन Gionee A1 की कीमत में पूरे 3,000 रुपये की कटौती की है। मार्च महीने में 19,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुए इस फोन को ग्राहक अब 3,000 रुपये की छूट के साथ 16,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इस फोन की सबसे खास बात इसका 16MP का फ्रंट कैमरा है, जिससे खूबसूरत सेल्फी खींची जा सकती है।
Gionee का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित एमिगो 4.0 पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में 5 इंच की फुल-एचडी स्क्रीन दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स है। Gionee A1 में मीडियाटेक हीलियो पी10 चिपसेट मौजूद है। 4GB RAM के साथ आने वाले इस हाइब्रिड ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 64GB का इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। फोन की इंटरनल मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके और 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के दोनों सिम पर 4जी सपोर्ट मिलता है लेकिन एक बार में सिर्फ एक ही स्लॉट पर। अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स में VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.0 और USB OTG शामिल हैं।
Gionee A1 का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो अच्छी सेल्फी खींच सकता है। कैमरा ऐप में लाइव फिल्टर जैसे स्मूदनिंग, व्हाइटनिंग, स्लिमिंग और आई एनलार्जिंग जैसे फीचर्स भी हैं जिनकी मदद से तस्वीरों को लेने के बाद और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है। यह फोन 18 वॉट के अल्ट्राफास्ट चार्जर के साथ आता है जिसकी मदद से फोन की बैटरी को 2 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। फोन में 4,010 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। 182 ग्राम वजनी जियोनी ए1 का डायमेंशन 154.5x76.5x8.5 मिलीमीटर है।