यह कंपनी लेकर आई बिना स्टीयरिंग व्हील, गियर और पेडल वाली कार!
कार के स्टीयरिंग वील, गियर शिफ्टर और पेडल्स को छोड़ दिया जाए तो इसका इंटीरियर बाकी कारों के जैसा ही है...
नई दिल्ली: इस समय कई कंपनियां ऑटोनॉमस वीइकल्स पर काम कर रही हैं, लेकिन लगता है कि अमेरिकन कंपनी जनरल मोटर्स इस रेस में काफी आगे निकल चुकी है। कंपनी ने पहली बार अपनी ऑटोनॉमस कार से पर्दा उठाते हुए इसका प्रोटोटाइप जारी किया है। Cruise AV नाम की इस कार में न तो कोई स्टीयरिंग व्हील नजर आ रहा है और न ही गियर शिफ्टर। यहां तक कि तस्वीर में साफ दिख रहा है कि इसमें पेडल्स तक नहीं हैं। इसका मतलब यह है कि इस कार को मैन्युअली कंट्रोल करने की कोई जरूरत नहीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने इसके प्रॉडक्शन मॉडल को तैयार कर लिया है। कंपनी के मुताबिक, अब उसने इस गाड़ी को रोड पर टेस्ट करने के लिए अमेरिका के ट्रांसपॉर्टेशन डिपार्टमेंट से इजाजत मांगी है। बताया जा रहा है कि जनरल मोटर्स 2019 की शुरुआत में इस कार को सड़क पर टेस्ट करना शुरू कर सकती है। फिलहाल कंपनी ने इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसके द्वारा जारी की गई तस्वीर को देखकर लगता है कि कंपनी ने इस बारे में पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी के मुताबिक उसकी कोशिश है कि एक ऐसी दुनिया बनाने की है जहां जीरो एमिशन, क्रैश और कंजेशन हो।
कार के स्टीयरिंग वील, गियर शिफ्टर और पेडल्स को छोड़ दिया जाए तो इसका इंटीरियर बाकी कारों के जैसा ही है। इसके सेंटर कंसोल पर बड़ी-सी टचस्क्रीन दी गई है जिसके पास कई तरह के बटन्स भी मौजूद हैं। इसका डैशबोर्ड ड्यूल टोन है और सेंटर कंसोल के टॉप पर ही एसी वेंट्स दिए गए हैं। इस ऑटोनॉमस वीइकल को GM क्रूज डिविजन ने तैयार किया है। जनरल मोटर्स ने क्रूज एवी की तस्वीर ऑनलाइन रिलीज की है।