नई दिल्ली: जब भी आपको किसी पार्टी में जाना होता है तो सबसे बड़ी टेंशन हेयर स्टाइल की होती है। आपको समझ नहीं आता कि किस ड्रेस के ऊपर कौन सा हेयर स्टाइल जचेगा और इसी उधेड़बुन में आप पार्टी के लिये लेट हो जाते हैं। लेकिन अब इंडिया में पहली बार एक ऐसा ऐप लॉन्च हुआ है जो आपके मेक-अप और हेयर स्टाइल की समस्या को सुलझा देगा। इस ऐप का नाम है ग्लो जो बेहद ही अलग तरह का ऐप है। इस ऐप से आप अपनी मर्जी से अपॉइन्ट्मेन्ट फिक्स करवा सकते है। ग्लो ऐप के जरिए आप अपने मनपसंद प्रोफेशनल से घर बैठे-बैठे मेक-अप करवा सकती हैं। इस ऐप के प्रयोग से महिलाओं की मेक-अप और हेयर स्टाइल की चिंता दूर हो जाएगी।
ग्लो ऐप एक यूजर फ्रैंडली ऐप है। जिसमें आप 25 स्टाइलिस्ट के 18 लुक्स में से किसी भी लुक का चयन कर सकती है। लुक को पसंद करने के बाद आप अपॉइन्ट्मेन्ट बुक कर सकती हैं और अपनी मनचाही जगह पर इस सर्विस का लाभ उठा सकती हैं। इसके बाद स्टाइलिस्ट आपके समयानुसार आपकी पसंद की हुई जगह पर आकर मात्र 60 या 70 मिनट में आपको तैयार कर देगा। यह ऐप जितना आसान दिख रहा है इसके काम करने का तरीका भी उतना ही आसान है। इस ऐप से आपको 2,500 से 3,000 में पूरा पैकेज दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर ब्राइडल मेक-अप के लिए आपको 12,000 से 15,000 तक खर्च करने पडेंगे।
अगली स्लाइड में पढ़ें और