A
Hindi News टेक न्यूज़ चीन के पहले स्वदेशी हवाई जहाज ने भरी उड़ान, जानें क्या है खास

चीन के पहले स्वदेशी हवाई जहाज ने भरी उड़ान, जानें क्या है खास

चीन के पहले स्वदेशी बड़े यात्री विमान ने शंघाई पुडोंग हवाईअड्डे से शुक्रवार को सफलतापूर्वक अपनी पहली उड़ान भरी। ग्लोबल एविएशन मार्केट में घुसने की चाह रख रहे देश के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

C919 | AP Photo- India TV Hindi C919 | AP Photo

बीजिंग: चीन के पहले स्वदेशी बड़े यात्री विमान ने शंघाई पुडोंग हवाईअड्डे से शुक्रवार को सफलतापूर्वक अपनी पहली उड़ान भरी। ग्लोबल एविएशन मार्केट में घुसने की चाह रख रहे देश के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। अपनी पहली उड़ान में यह विमान 90 मिनट तक आसमान में रहा।

पीपुल्स डेली की रिपोर्ट में बताया गया कि C919 नाम के इस विमान के निर्माता कमर्शल एयरक्राफ्ट कॉर्प ऑफ चायना लि. (COMAC) है। कंपनी ने बताया कि पहली उड़ान 90 मिनट की थी और विमान की अधिकतम रफ्तार 170 नॉट्स रही। जेट श्रेणी के इस विमान का ढांचा संकरा है जिसे 168 यात्रियों को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी मानक सीमा 4,075 किलोमीटर है तथा विस्तारित रेंज 5,555 किलोमीटर है। इस विमान के नाम का C अक्षर चीन और COMAC दोनों का प्रतिनिधित्व करता है। इस विमान को पहले ही 23 घरेलू और विदेशी खरीदारों से 570 ऑर्डर प्राप्त हो चुके हैं।