नई दिल्ली: हाल ही मे फिनलैंड की एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी ने दावा किया है कि वह दुनिया की सबसे तेज 4G मोबाइल इंटरनेट स्पीड उपलब्ध कराएगी। इस कंपनी का नाम एलिसा है। एक परिक्षण के दौरान कंपनी ने 1.9 GBPS की स्पीड हासिल करके रिकॉर्ड बनाया है। इस स्पीड से एक ब्लू रे फिल्म को मात्र 44 सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकता है। जबकि कुछ विश्लेषकों का कहना है कि वास्तविक नेटवर्क पर इतनी ही स्पीड दोबारा हासिल की जा सकती है।
कंपनी का कहना है कि उन्होंने एक ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से 2 GBPS की स्पीड पाई जा सकती है। यह तकनीक उन्होंने चीनी कंपनी हुवेई से ली है। एलिसा के CEO ने बताया कि कंपनी आने वाले 1-2 सालों में फिनलैंड में 1 GBPS स्पीड वाला नेटवर्क शुरू करने वाली है। साल 2016 फ़रवरी में एक विश्वविद्यालय की शोध टीम ने 5G नेटवर्क पर एक टेराबाइट पर सेकेंड (टीवीपीएस) की स्पीड हासिल की थी। ये टीम किसी नेटवर्क प्रोवाइडर से नहीं जुड़ी हुई थी।