A
Hindi News टेक न्यूज़ फेसबुक पर आप जल्द ही खरीद सकते हैं पसंदीदा सामान

फेसबुक पर आप जल्द ही खरीद सकते हैं पसंदीदा सामान

न्यूयॉर्क: अगर आप फेसबुक के दीवाने हैं औऱ अपना काफी वक्त इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर गुज़ारते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। यदि फेसबुक का परीक्षण सफल रहा, तो जल्द ही फेसबुक के

फेसबुक पेश कर सकता है...- India TV Hindi फेसबुक पेश कर सकता है खरीद-बिक्री प्लेटफॉर्म

न्यूयॉर्क: अगर आप फेसबुक के दीवाने हैं औऱ अपना काफी वक्त इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर गुज़ारते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। यदि फेसबुक का परीक्षण सफल रहा, तो जल्द ही फेसबुक के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने संभव हो जाएगा।

जल्द ही फेसबुक सिर्फ सोशल नेटवर्किंग साइट नहीं रहेगी

फेसबुक निकट भविष्य में केवल सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट तक ही सीमित नहीं रह जाएगा, बल्कि उपयोगकर्ता इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ई-कॉमर्स वेबसाइट के तौर पर कर सकते हैं। सोशल नेटवर्किंग के बादशाह फेसबुक 'लोकल मार्केट' के नाम से क्रय व विक्रय के एक प्लेटफॉर्म का परीक्षण कर रहा है।

फेसबुक के मोबाइल ऐप पर कुछ वक्त के लिए दिखा नया फीचर

टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले कई उपयोगकर्ताओं ने यह खबर दी कि उनके आईफोन के फेसुबक एप में मैसेंजर बटन की जगह पर बेहद कम समय के लिए एक नया फीचर दिखाई दिया।

खरीद व बिक्री का फीचर फिलहार परीक्षण के दौर में

यह फीचर अभी परीक्षण के दौर से गुज़र रहा है, जिसका मकसद खरीदारों व विक्रेता पर ध्यान केंद्रित करना है। इसकी मदद से उपयोगकर्ता कई तरह के उत्पादों को बिक्री के लिए उस प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं। नए फीचर में खरीद व बिक्री दोनों का विकल्प होगा। बिक्री के लिए उपलब्ध वस्तुओं की तस्वीर व कीमत भी दी जाएगी।