नयी दिल्ली: सोशल मीडिया पोर्टल फेसबुक ने भारत में प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में प्रभावी बचाव व राहत कार्यों में मदद के लिए विशेष टूल पेश किया है। अमेरिकी कंपनी फेसबुक ने इसके लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार (एनडीएमए) और गैर सरकारी संगठन ‘सीड्स इन इंडिया’ से हाथ मिलाया है। फेसबुक किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में इन एजेंसी को इस टूल की पेशकश करेगी।
इसके तहत फेसबुक ‘डिजास्टर मैप डेटा’ की पेशकश करेगी जिसमें प्रभावित इलाके में फेसबुक उपयोग करनेवालों की आवाजाही और उपस्थिति की जानकारी मिल सकेगी। फेसबुक के प्रमुख प्रोग्राम रितेश मेहता ने कहा कि इन पहलों का उद्देश्य देश में किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में प्रभावी राहत व बचाव कार्य में मदद करना है। इससे इस तरह के संकट से पहले व बाद में संगठनों के पास सटीक जानकारी रहेगी।
कंपनी ने डिजास्टर मैप सुविधा को जून में वैश्विक स्तर पर पेश किया था। वह इन उपायों या समाधान को पेरू व अमेरिका में कार्यान्वित कर चुकी है। फेसबुक में प्रबंधक पब्लिक पालिसी रिसर्च छाया नायक ने कहा कि इन समाधानों के विकास के लिए भारत से काफी जानकारी मिली। फेसबुक सुरक्षा जांच फीचर पहले ही उपलब्ध करवा चुकी है। वह भारत में पहला आपदा बचाव सम्मेलन एनडीएमए के साथ मिलकर आयोजित कर रही है।