A
Hindi News टेक न्यूज़ शुरु हुआ फेसबुक मैसेंजर पर ग्रुप कॉलिंग फीचर

शुरु हुआ फेसबुक मैसेंजर पर ग्रुप कॉलिंग फीचर

बुधवार को फेसबुक ने अपने मैसेंजर ऐप पर ग्रुप कॉलिंग फीचर की शुरुआत की है। फेसबुक के इस नए फीचर से अब यूजर्स ग्रुप में कॉस कर पाएंगे।

facebook- India TV Hindi facebook

नई दिल्ली: बुधवार को फेसबुक ने अपने मैसेंजर ऐप पर ग्रुप कॉलिंग फीचर की शुरुआत की है। फेसबुक के इस नए फीचर से अब यूजर्स ग्रुप में कॉस कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को फोन आइकन पर टैप करना होगा। आपको बता दें कि फेसबुक अभी मात्र कॉलिंग ही फीचर लाई है, ग्रुप वीडियो कॉलिंग अभी भी उपलब्ध नहीं है। लेकिन मार्किट में ऐसे बहुत से एप हैं जिसमें ग्रुप नीडियो कॉलिंग का फीचर मौजूद है।

फेसबुक ने अपने ग्रुप कॉल फीचर को अभी तक 50 लोगों कर ही सीमित करके रखा हुआ है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इसकी संख्या में बढ़ोत्तरी की जा सकती है। फेसबुक मैसेंजर के प्रमुख ने इस बात की पुष्टि करके कहा कि इस फीचर को 24 घंटे में यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा। यह फीचर एंड्रॉयड और ios दोनों यूजर के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही इससे यूजर वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटेकॉल (VOIP) भी कर सकते हैं।

पोस्ट के अनुसार, ''अगर आपके पास मैसेंजर का लेटेस्ट वर्जन है तो अगले 24 घंटे के अंदर आपको ग्रुप कनवर्सेशन में एक फोन आइकन दिखेगा। इसे इस्तेमाल करने की कोशिश करें और हमेशा की तरह हमें अपना अनुभव बताएं ताकि हम आपको बेहतर सेवाएं दे सकें। ''

अगली स्लाइड में पढ़ें और