A
Hindi News टेक न्यूज़ चेन्नई में बाढ़: फेसबुक ने सेफ्टी बटन शुरू किया

चेन्नई में बाढ़: फेसबुक ने सेफ्टी बटन शुरू किया

चेन्नई: सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने चेन्नई के लिए अपना सुरक्षा जांच फीचर शुरू किया है। फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले इस बटन के जरिए अपने नेटवर्क में शामिल लोगों को बता सकते हैं कि

चेन्नई में बाढ़:...- India TV Hindi चेन्नई में बाढ़: फेसबुक ने सेफ्टी बटन शुरू किया

चेन्नई: सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने चेन्नई के लिए अपना सुरक्षा जांच फीचर शुरू किया है। फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले इस बटन के जरिए अपने नेटवर्क में शामिल लोगों को बता सकते हैं कि वे बाढ़ से सुरक्षित हैं। चेन्नई में इस सदी की सबसे भारी बारिश हो रही है।

इसी तरह सर्च इंजिन गूगल ने भी अपने होमपेज पर एक विशेष लिंक दिया है। इसके जरिए चेन्नई में राहत शिविरों आदि की जानकारी ली जा सकती है तथा ताजा हालात के बारे में पढा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि चेन्नई में बीते तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। कल रात चेंबारमबकम झील से अतिरिक्त पानी आने से कई और इलाके बाढ की चपेट में आ गए।

लोग एक दूसरे का हाल जानने तथा मदद करने के लिए फेसबुक व ट्वीटर जैसी सोशल मीडिया वेबसाइटों का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत में ट्वीटर पर चेन्नईफ्लड्स हैशटैग सबसे प्रमुख रहा। एक वेबसाइट चेन्नईरैंस डाट आर्ग ने उन जगहों की सूची डाली है जहां भोजन व रहने की व्यवस्था है।

इस बीच दूरसंचार कंपनियों ने भी प्रभावित लोगों के लिए नि:शुल्क टाकटाइम व डेटा की पेशकश की है। सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज ने आज कहा वह तमिलनाडु सर्किल में अपने ग्राहकों के लिए 1जीबी डेटा तीन दिन के लिए नि:शुल्क देगी।