A
Hindi News टेक न्यूज़ बदल जाएगा Facebook लाइव का रूप, कंपनी ला रही है नया ऐप

बदल जाएगा Facebook लाइव का रूप, कंपनी ला रही है नया ऐप

यदि आप Facebook लाइव फीचर के दीवाने हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इस फीचर की जबर्दस्त लोकप्रियता और दिन-प्रतिदिन बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए Facebook ने इसके लिए एक नया ऐप लॉन्च करने का मन बनाया है।

Representational Image- India TV Hindi Representational Image

नई दिल्ली: यदि आप Facebook लाइव फीचर के दीवाने हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इस फीचर की जबर्दस्त लोकप्रियता और दिन-प्रतिदिन बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए Facebook ने इसके लिए एक नया ऐप लॉन्च करने का मन बनाया है। खास बात यह है कि इस ऐप के जरिए लाइव करने वालों को कई तरह के एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलेंगे। 

Facebook लाइव से जुड़े ये फीचर्स पहले अपडेट के लिए इस सोशल मीडिया साइट के Facebook Mentions ऐप पर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि Facebook Mentions ऐप को कंपनी ने खासतौर पर सेलिब्रिटीज के लिए लॉन्च किया था। इस ऐप की मदद से सेलिब्रिटीज अपने पब्लिक फीगर पेज को मैनेज करते हैं। बताया जा रहा है कि लाइव ऐप में ‘कम्युनिटी’ टैब भी होगा, जिसकी मदद से वीडियो बनाने वाले मैसेंजर, इंस्टाग्राम और फेसबुक ऐप पर अपने चाहनेवालों से जुड़ सकेंगे।

इन सबके अलावा इस ऐप में एक लाइव क्रिएटिव किट भी दी जाएगी। इसकी मदद से यूजर्स लाइव वीडियो में इंट्रोडक्शन, आउट्रोज, कस्टम स्टीकर्स और फ्रेम्स जोड़ सकेंगे। हालांकि Facebook का यह नया ऐप कब तक आ जाएगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। आम लोगों के लिए रिलीज करने से पहले इस ऐप को सीमित यूजर्स के लिए लॉन्च करके पहले इसका परीक्षण किया जाएगा। उसके बाद ही यह ऐप आम इस्तेमाल के लिए लॉन्च हो सकेगा।