न्यूयॉर्क: फर्जी सूचनाओं और स्पैम को फैलाने पर लगाम लगाने के लिए फेसबुक ने फ्रांस में 30,000 से ज्यादा नकली खातों को निष्क्रिय कर दिया है। फेसबुक ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी ऐसे नकली खातों को हटाना चाहती है, जो बेहद सक्रिय हैं और जिनकी पहुंच काफी अधिक है।
इन्हें भी पढ़ें:
कंपनी ने यह कदम फेसबुक पर गलत सूचनाओं और अफवाहों को फैलाने से रोकने के लिए उठाया है। फेसबुक की टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर शबनम शाइक ने कहा, ‘हमने पाया है कि बहुत सारी फर्जी खबरें आर्थिक रूप से प्रेरित हैं और हम एक जानकार समाज बनाने के अपने प्रयास के तहत इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि बेइमान लोग फेसबुक का लाभ उठाकर झूठी खबरें न फैला सकें।’
इन्हें भी पढ़ें:
नकली खातों की छंटाई के लिए फेसबुक का कहना है कि वे उसकी सामग्री का आकलन करने की बजाए उसकी सक्रियता के पैटर्न के आधार पर उसे पकड़ते हैं।