नई दिल्ली: सेंट स्टीफंस कॉलेज के छात्रों ने मोबाइल फोन को स्वास्थ्य और बौद्धिक जीवन के लिए घातक बताते हुए इसके उपयोग के लिए सम-विषम प्रणाली को अपनाने का संकल्प लिया है। दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण को कम करने की मुहिम के तहत वाहनों पर सम-विषम प्रणाली को 15 दिन तक प्रयोग के तौर पर चला रही है। छात्रों ने मोबाइल फोन के उपयोग के लिए इसी प्रणाली को लागू करने का निर्णय लिया है।
कॉलेज में एक बैठक में यह निर्णय लिया गया जहां 70 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने इस विचार का समर्थन किया। हालांकि यह व्यवस्था स्वैच्छिक है और इसको नहीं मानने वाले छात्र पर किसी तरह का दंड नहीं लगाया जायेगा।
प्राचार्य वाल्सन थंपू ने कहा मैंने पिछले वर्ष जुलाई में मोबाइल का उपयोग करना बंद कर दिया था। हाल में लिये गये मेरे कुछ निर्णयों में यह सबसे अच्छा निर्णय था। इससे मेरे ध्यान के भटकाव में 95 फीसदी, खीझ में 96.5 और सिर दर्द में 99.66 फीसदी की कमी आयी। मेरी एकाग्रता बेहतर हुई है।