A
Hindi News टेक न्यूज़ क्या आप जानते हैं? सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती हैं कीबोर्ड की ये तीन Keys

क्या आप जानते हैं? सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती हैं कीबोर्ड की ये तीन Keys

आइए, आपको बताते हैं कीबोर्ड की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली 3 Keys के बारे में...

Keyboard- India TV Hindi Keyboard

नई दिल्ली: यदि कोई आपसे पूछे कि कंप्यूटर के कीबोर्ड की किस Key का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है तो आप क्या जवाब देंगे? ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं, यदि आपको इसका जवाब नहीं मालूम तो हम बता देते हैं। हालांकि इसका अंदाजा लगाना भी बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है। यदि आप थोड़ा-बहुत भी कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं तो आप इस सवाल का जवाब दे सकते हैं। चलिए, अब आपको ज्यादा न घुमाते हुए इस सवाल का जवाब दे ही देते हैं। आइए, आपको बताते हैं कीबोर्ड की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली 3 Keys के बारे में...

Keyboard

Backspace: जी हां, बैकस्पेस Key सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली कीज में तीसरे नंबर पर है। हम अक्सर टाइपिंग करते हुए कई गलतियां करते हैं और तब यह Key हमें उन गलतियों को सुधारने का मौका देती है।

Keyboard

'e': दूसरे नंबर पर है 'e' वाली Key। ऐसा इसलिए क्योंकि अंग्रेजी के अधिकतर शब्दों में यह अक्षर मौजूद होता है। हालांकि बहुत लोग इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते होंगे लेकिन यही सच्चाई है।

Keyboard

Space Bar: और अब आता है नंबर सबसे ज्यादा बार इस्तेमाल होने वाली Key का। यह है Space Bar। जी हां, कीबोर्ड की सबसे बड़ी Key ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाई जाती है।

आइए, आपको एक और मजेदार बात बताते हैं। क्या आपको बता है कि 10 में से 9 लोग कीबोर्ड पर कुछ भी टाइप करते वक्त सिर्फ 9 उंगलियों का इस्तेमाल करते हैं। जी हां, दाहिने हाथ के अंगूठे से स्पेस बार दबाते हैं और बाकी 8 उंगलियों से टाइपिंग करते हैं। तो बताइए, आपको कैसी लगी यह अनूठी जानकारी?