A
Hindi News टेक न्यूज़ सैमसंग, आईफोन के होते हुए भारतीय बाज़ार पर कैसे छा गई चीनी मोबाइल कंपनियां, जानिए

सैमसंग, आईफोन के होते हुए भारतीय बाज़ार पर कैसे छा गई चीनी मोबाइल कंपनियां, जानिए

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनियों ने 'सस्ता रोए बार-बार, महंगा रोए एक बार' के मुहावरे को पलट कर रख दिया है। देश के इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार को कड़ी टक्कर देने के बाद चीन की स्मार्टफोन

chinese mobile companies giving tough competition to indian companies

भारत में स्मार्टफोन बना स्टेटस सिंबल

भारतीय युवाओं की बात करें तो आजकल युवाओं में एक अच्छा स्मार्टफोन स्टेटस सिंबल बन गया है। ऐसे युवाओं की भी कमी नहीं है, जो कपड़ों की तरह स्मार्टफोन बदलने में यकीन रखते हैं। हर तीसरे, चौथे महीने फोन बदलना आम बात हो गई है। ऐसे में चीन के सस्ते और आकर्षक स्मार्टफोन इनकी पहली पसंद बन गए हैं।

चीनी मोबाइल कंपनियों से घरेलू कंपनियों को कड़ी टक्कर

यदि भारतीय मोबाइल बाजार में चीनी कंपनियों का दबदबा इसी तरह बढ़ता रहा, तो घरेलू कंपनियों के कारोबार को बड़ी चोट पहुंचेगी। घरेलू कंपनियों को चीनी ब्रांडों को टक्कर देने के लिए उन्नत तकनीक और बेहतर फीचर वाले चीनी स्मार्टफोन की तर्ज पर सस्ते और आकर्षक फोन पेश करने पड़ेंगे।