A
Hindi News टेक न्यूज़ सस्ते डाटा प्लान का कमाल, मोबाइल पर इंटरनेट यूज़ करने वालों की संख्या बढ़ी

सस्ते डाटा प्लान का कमाल, मोबाइल पर इंटरनेट यूज़ करने वालों की संख्या बढ़ी

न्यूयार्क: सस्ते डाटा प्लान और बढ़ी आमदनी का ही कमाल है कि स्मार्टफोन और आईपैड पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या एक साल के दौरान 3 अरब (2014) से बढ़कर 3.2 अरब (2015)

Cheap data plan lead to increase in use of internet on...- India TV Hindi Cheap data plan lead to increase in use of internet on mobile

न्यूयार्क: सस्ते डाटा प्लान और बढ़ी आमदनी का ही कमाल है कि स्मार्टफोन और आईपैड पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या एक साल के दौरान 3 अरब (2014) से बढ़कर 3.2 अरब (2015) हो गई। यह बात फेसबुक द्वारा जारी वैश्विक इंटरनेट एक्सेस रिपोर्ट में कही गई है। पिछले 10-साल में हर साल इंटरनेट कनेक्टिविटी करीब 20-30 करोड़ बढ़ी है।

'स्टेट ऑफ कनेक्टिविटी 2015' शीर्षक रपट में कहा गया है, "विकास के संदर्भ में हालांकि यह सकारात्मक खबर है, फिर भी इससे यह भी पता चलता है कि 2015 में भी 4.1 अरब लोग उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।" फेसबुक के मुताबिक, इंटरनेट उपलब्धता के रास्ते में चार प्रमुख बाधाएं हैं: ज़रूरी इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता, उपयोग पर होने वाला खर्च, इंटरनेट उपयोग की जरूरत और तैयारी।

रिपोर्ट में सुझाव देते हुए कहा गया है, "कनेक्टिविटी की बाधा दूर करने के लिए कंपनियों, सरकार, गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) और गैर-लाभकारी संस्थानों को वैश्विक कनेक्टिविटी की स्थिति पर अधिक सटीक आंकड़े जुटाने के लिए मिलजुलकर काम करना चाहिए और इन आंकड़ों को जुटाने, उनकी रिपोर्टिग करने और उनका वितरण करने के लिए वैश्विक मानकों का विकास करना चाहिए।"