WhatsApp की सुरक्षा में भी सेंध, आपकी जासूसी कर रहा है यह ऐप
ऐप इस स्टेटस की जानकारी का उपयोग कर आपको बताएगा कि आपके मित्र वॉट्सऐप पर कितनी बार ऑनलाइन आए हैं...
सैन फ्रांसिस्को: प्रौद्योगिकी बाजार में 'चैटवॉच' नामक एक नया ऐप्लिकेशन आया है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp के स्टेटस फीचर का उपयोग कर उपयोगकर्ता को बताएगा कि उनके वॉट्सऐप से जुड़े लोगों ने कितनी बार वॉट्सऐप ऐप का उपयोग किया है और वे प्रतिदिन किस समय सोते हैं। इस ऐप की विलक्षण क्षमताएं इसे खतरनाक बना रही हैं। चैटवॉच वॉट्सऐप ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टेटस फीचर का फायदा उठाता है, जिससे आपके मित्रों को आपकी उपलब्धता की जानकारी मिलती है।
प्रौद्योगिकी वेबसाइट 'लाइफहैकर' ने गुरुवार को बताया, ‘ऐप इस स्टेटस की जानकारी का उपयोग कर आपको बताएगा कि आपके मित्र वॉट्सऐप पर कितनी बार ऑनलाइन आए हैं। यह आपके मित्रों के सोने और जागने के समय का अनुमान भी लगाएगा।’ यह ऐप ऐसे समय में सामने आया है, जब गोपनीयता भंग करने के कारण एक अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को लोग अपने फोन से हटा रहे हैं। फेसबुक, वॉट्सऐप की स्वामित्व वाली कंपनी है। लाइफ हैकर के अनुसार, ‘ऐप के निर्माताओं को उम्मीद है कि ऐप सहायता से इस पर भी ध्यान जाएगा कि फेसबुक हमारी जानकारियों पर नियंत्रण कैसे रखता है। इसके साथ-साथ अन्य कंपनियां हमारी जानकारियों का उपयोग और विश्लेषण कैसे करती हैं।’
इसके अनुसार, ‘उम्मीद है कि वॉट्सऐप जल्द ही इसे ब्लॉक (प्रतिबंधित) कर देगा। इसलिए अगर आप अपने दोस्तों की जासूसी करना चाहते हैं और फेसबुक के गोपनीयता संबंधित मुद्दों का खुलासा करना चाहते हैं तो आप जल्द ही इसका उपयोग कर लें।’ ऐप को सबसे पहले आईओएस पर लाया गया, लेकिन बाद में इसे एप्पल स्टोर से ले लिया गया था। चैटवॉच एंड्रोएड प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और कहा जा रहा है कि इसके निर्माता इसके वेब आधारित संस्करण को विकसित करने का प्रयास भी कर रहे हैं।