A
Hindi News टेक न्यूज़ BSNL का नया धमाका, सिर्फ इतने रुपये में 1 साल तक रोज 1GB डेटा देगी कंपनी

BSNL का नया धमाका, सिर्फ इतने रुपये में 1 साल तक रोज 1GB डेटा देगी कंपनी

रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए BSNL ने एक और बड़ा धमाका किया है, जिसके तहत कंपनी अपने यूजर्स को प्रतिदिन 1GB डेटा दे रही है....

BSNL offers unlimited calls, 1GB data per day for 1 year at Rs 999- India TV Hindi BSNL offers unlimited calls, 1GB data per day for 1 year at Rs 999

नई दिल्ली: Reliance Jio के टेलिकॉम इंडस्ट्री में उतरने के बाद कंपनियों के बीच जबर्दस्त प्राइस वॉर देखने के मिल रही है। यही वजह है कि मुकेश अंबानी की कंपनी को टक्कर देने के लिए कंपनियां एक से बढ़कर एक किफायती प्लान लेकर आ रही हैं। अब BSNL भी एक ऐसा प्लान लेकर आई है, जो ग्राहकों को पसंद आ सकता है। BSNL ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए ‘Maximum’ नाम से एक प्लान लॉन्च किया है, जिसके तहत 999 रुपये के रीचार्ज में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा हर रोज मिलेगा। इसके अलावा भी इस प्लान में ग्राहकों के लिए काफी कुछ है।

जो ग्राहक BSNL के इस प्लान को लेंगे उन्हें 181 दिन तक अनलिमिटेड लोकल और STD कालिंग की भी सुविधा मिलेगी। BSNL का यह प्रीपेड प्लान जम्मू-कश्मीर और असम छोड़कर सारे सर्कल्स में लागू होगा। हालांकि इस प्लान में कुछ पेंच भी हैं। प्रतिदिन 1GB की सीमा समाप्त होने के बाद ग्राहकों को 40kbps की रफ्तार ही मिलेगी। इसके अलावा फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा दिल्ली और मुंबई को छोड़कर सभी सर्कल्स में मिलेगी। इसमें लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स शामिल हैं। दिल्ली और मुंबई के लिए वॉयस कॉल 60 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज की जाएंगी।

वहीं, 181 दिन के बाद चार्ज बदल जाएंगे। 181 दिन के बाद इस प्लान के तहत चार्ज 60 पैसे प्रति मिनट हो जाएगा। SMS की बाद करें तो पहले 181 दिन जहां BSNL के प्रीपेड यूजर्स को 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे, वहीं इसके बाद प्रत्येक लोकल SMS के लिए 25 पैसे और प्रत्येक नेशनल  SMS के लिए 35 पैसे चार्ज किया जाएगा। हालांकि यह प्लान उन लोगों के लिए काफी काम का साबित हो सकता है जिन्हें ज्यादा डेटा और कॉलिंग की जरूरत नहीं पड़ती है। अब देखना यह है कि BSNL का यह प्लान जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों को कितनी टक्कर दे पाता है।