ब्लैकबेरी का पहला एंड्रॉइड स्मार्टफोन 'प्राइव' भारत में लॉन्च, कीमत 62,990 रुपए
नई दिल्ली: कनाडा की स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना पहला एंड्रॉइड आधारित फोन प्राइव आज भारत में लॉन्च कर दिया। इस स्मार्टफोन की कीमत 62,990 रुपये रखी गई है। इससे पहले ब्लैकबेरी ने अपने खुद
नई दिल्ली: कनाडा की स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना पहला एंड्रॉइड आधारित फोन प्राइव आज भारत में लॉन्च कर दिया। इस स्मार्टफोन की कीमत 62,990 रुपये रखी गई है। इससे पहले ब्लैकबेरी ने अपने खुद के ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर पर आधारित स्मार्टफोन्स को सफल बनाने की काफी कोशिश की, मगर एंड्रॉइड और आईओएस के मुकाबले ब्लैकबेरी का प्रोपराइट्री सॉफ्टवेयर लगातार पिछड़ता चला गया।
ब्लैकबेरी का दावा, नए फोन में मिलेगी ब्लैकबेरी की सुरक्षा
ब्लैकबेरी स्मार्टफोन्स की लोकप्रियता की मुख्य वजह यह थी कि इसे अन्य फोन्स के मुकाबले ज़्यादा सुरक्षित समझा जाता था। आज लॉन्चिंग के दौरान भी कंपनी ने अपने इस फीचर पर ज़ोर दिया। ब्लैकबेरी इंडिया के प्रबंध निदेशक यू नरेंद्र नायक ने प्रेस को नए स्मार्टफोन के बारे में बताया कि यह केवल अन्य एंड्रॉइड फोन नहीं है। प्राइव ब्लैकबेरी की प्रमुख पेशकश है और इसमें हमारे उत्पादकता व सुरक्षा संबंधी फीचर और एंड्रॉइड का खुलापन है।
ब्लैकबेरी ने की स्मार्टफोन्स की बिक्री को और गिरने से बचाने की कोशिश
पिछले कुछ सालों के दौरान ब्लैकबेरी की डिमांड में लगातार गिरावट देखी जा रही है। अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए ब्लैकबेरी ने कई उम्दा स्मार्टफोन्स लॉन्च किए, मगर कुछ खास परिणाम सामने नहीं आए। ब्लैकबेरी बाज़ार में अपनी कमज़ोर पड़ती पकड़ को बनाए रखने की लगातार कोशिश कर रही है और एंड्रॉइड आधारित स्मार्टफोन लाने को इस दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। किसी समय ब्लैकबेरी के बिज़नेस फोन की धाक होती थी, लेकिन गूगल के एंड्रॉइड व एप्पल के आईओएस आधारित स्मार्टफोन ने बाजार का दृश्य पलट दिया।
ब्लैकबेरी को उम्मीद, ऊंची कीमत के बावजूद बिक्री रहेगी अच्छी
इस स्मार्टफोन की कीमत 62,990 रुपये रखी गई है, जो ज़्यादातर भारतीय मोबाइल यूज़र्स की पहुंच से बाहर है। भारत में ज़्यादा बिक्री बजट फोन की होती है। ऐसे में क्या ब्लैकबेरी के नए स्मार्टफोन की ऊंची कीमत ग्राहकों को इसे खरीदने से दूर रखेगी, यह पूछे जाने पर नायक का जवाब नकारात्मक रहा। उन्होंने कहा कि इसी कीमत श्रेणी में कई प्रतिस्पर्धी हैं। कंपनी की इस साल गूगल के एंड्रॉइड आपरेटिंग सिस्टम आधारित और भी फोन लॉन्च करने की योजना है।
ब्लैकबेरी प्राइव में है डीटीईके एप्लीकेशन
आकर्षक डिज़ाइन वाले इस स्मार्टफोन में ब्लैकबेरी का डीटीईके एप्लीकेशन पहले से लोड है, जिससे यूज़र्स अपनी सिक्योरिटी का स्तर बढ़ा सकते हैं और देख सकते हैं कि किसने फोन का इस्तेमाल किया है। जब भी किसी ऐप से फोन के आंकड़े तक पहुंचने की कोशिश की जाती है, यह डीटीईके फोन के मालिक को इसकी सूचना दे देता है या फोन का माइक्रोफोन या कैमरा चालू कर देता है, जिससे फोन किसी भी हैकिंग या डाटा चोरी से सुरक्षित रहता है।
डिस्प्ले 5.4-इंच ओएलईडी, पिक्सल डेनसिटी 540 पिक्सल प्रति इंच
फोन में 5.4 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले के साथ कोर्निग गोरिल्ला ग्लास-4 का इस्तेमाल किया गया है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 2560X1440 है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 540 पिक्सल प्रति इंच है, जो एक साधारण हाईडिफिनेशन टेलीविजन से चार गुना अधिक है।
ब्लैकबेरी प्राइव के स्पेसिफिकेशन्स
एक सिम वाले 4जी फोन प्राइव के उपयोगकर्ता के पास वर्चुअल और फिज़िकल दोनों तरह के की-बोर्ड का विकल्प है। फोन में हेक्सा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। फोन में एंड्रॉइड 5.1.1 (लॉलीपॉप) ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इसका रियर कैमरा 18 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा दो मेगापिक्सल का है। इसकी इंटरनल मेमोरी 32 जीबी की है, जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी बैटरी की क्षमता 3,410 एमएएच है।