A
Hindi News टेक न्यूज़ 5 हजार रुपये से भी कम है इन 4जी स्मार्टफोन्स की कीमत

5 हजार रुपये से भी कम है इन 4जी स्मार्टफोन्स की कीमत

आम धारणा है कि 4जी स्मार्टफोन महंगे होते हैं और कुछ हद तक यह बात सही भी है, लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जिन्होंने बेहद अफॉर्डेबल 4जी स्मार्टफोन्स उतारे हैं। इनकी कीमत 5,000 रुपये से भी कम है।

जोलो एरा 4जी।
जोलो एरा 4जी
जोलो एरा 4जी ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन ऐंड्रॉयड लॉलिपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है और मार्शमैलो 6.0 पर अपडेट करने की गारंटी देता है। जोलो एरा 4जी का रैम 1 जीबी है और इसमें स्प्रेडट्रम 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर लगाया गया है।

इस 4जी स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन का इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी का है और इसे माइक्रो-एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके रियर में 5 मेगा पिक्सल और फ्रंट में 2 मेगापिक्सल कैमरा लगाया गया है। फोन की बैटरी 2500एमएएच की है और इसकी कीमत 4,777 रुपये है।

अब हम आपको बताएंगे इनफोकस के 4जी स्मार्टफोन के बारे में...