A
Hindi News टेक न्यूज़ 5 हजार रुपये से भी कम है इन 4जी स्मार्टफोन्स की कीमत

5 हजार रुपये से भी कम है इन 4जी स्मार्टफोन्स की कीमत

आम धारणा है कि 4जी स्मार्टफोन महंगे होते हैं और कुछ हद तक यह बात सही भी है, लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जिन्होंने बेहद अफॉर्डेबल 4जी स्मार्टफोन्स उतारे हैं। इनकी कीमत 5,000 रुपये से भी कम है।

लेनोवो ए2010।
लेनोवो ए2010
बजट 4जी स्मार्टफोन की बात की जाए तो लेनोवो ए2010 एक अच्छा ऑप्शन है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक क्वॉड-कोर प्रोसेसर लगाया गया है। लेनोवो के इस फोन में 1 जीबी रैम है और यह ऐंड्रॉयड लॉलिपॉप पर चलता है। इसकी इंटरनल मेमोरी 8 जीबी की है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

लेनोवो ए2010 का डिस्प्ले 4.5-इंच का है। फोन में 2000एमएएच की बैटरी लगाई गई है। इसका रियर कैमरा 5 मेगा पिक्सेल और फ्रंट कैमरा 2 मेगा पिक्सेल का है। ए2010 की कीमत 4,999 रुपये है।

अगली स्लाइड में जाने कैसा है जोलो का सस्ता 4जी फोन...