A
Hindi News टेक न्यूज़ एसुस ने बाजार में उतारा नया लैपटॉप

एसुस ने बाजार में उतारा नया लैपटॉप

नई दिल्ली: ताइवान की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एसुस ने बुधवार को भारतीय बाजार में नया लैपटॉप उतारा, जिसका स्क्रीन 360 डिग्री पर घूम सकता है, जिससे उपभोक्ता इसका इस्तेमाल टचस्क्रीन लैपटॉप या टैबलेट की तरह

asus laptop- India TV Hindi asus laptop

नई दिल्ली: ताइवान की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एसुस ने बुधवार को भारतीय बाजार में नया लैपटॉप उतारा, जिसका स्क्रीन 360 डिग्री पर घूम सकता है, जिससे उपभोक्ता इसका इस्तेमाल टचस्क्रीन लैपटॉप या टैबलेट की तरह कर सकते हैं। 13.3 इंच का जेनबुक फ्लिम यूएक्स360सीए में छठी पीढ़ी का इंटेल कोर एम (स्काईलेक) प्रोसेसर लगा है, जिसके साथ 8 GB रैम दिया गया है। इसमें 512 GB सॉलिड स्टेट हार्डडिस्क (एसएसडी) और दो यूएसबी 3.0 टाईप ए पोर्ट तथा एक रिवर्सिबल यूएसबी 3.1 टाई सी पोर्ट लगे हैं।

यह डिवाइस नोआइज रिड्यूसिंग ऐरे माइक्रोफोन और मल्टी टच जेस्चर वाले बड़े टचपैड से युक्त है। इस टचपैड में ऐसी प्रौद्योगिकी है, जो दुर्घटनावश इस पर हाथ लग जाने पर उसे स्वीकार नहीं करता है। इस लैपटॉप की मोटाई 13.9 मिमी है और इसका डिस्प्ले 3200 गुणा 1800 रेजोल्यूशन का है। इसका वजन 1.3 किलोग्राम है और इसकी बैटरी लाइफ 12 घंटे की है।