A
Hindi News टेक न्यूज़ एप्पल वॉच स्टीव जॉब्स युग के बाद एप्पल का पहला नया प्रॉडक्ट

एप्पल वॉच स्टीव जॉब्स युग के बाद एप्पल का पहला नया प्रॉडक्ट

एप्पल वॉच स्टीव जॉब्स के इस्तीफा देने के बाद कमान संभालने वाले टिम कुक के कार्यकाल में बना यह पहला नया प्रॉडक्ट है। इससे पहले एप्पल ने स्टीव जॉब्स की लीडरशिप में 2010 में आईपैड

टिम कुक के कार्यकाल...- India TV Hindi टिम कुक के कार्यकाल में बना पहला नया प्रॉडक्ट

एप्पल वॉच स्टीव जॉब्स के इस्तीफा देने के बाद कमान संभालने वाले टिम कुक के कार्यकाल में बना यह पहला नया प्रॉडक्ट है। इससे पहले एप्पल ने स्टीव जॉब्स की लीडरशिप में 2010 में आईपैड टैबलेट बाज़ार में निकाला था, जिसने बिक्री के तमाम नए रिकॉर्ड स्थापित किए और एक नई प्रॉडक्ट कैटेगरी ही शुरू कर दी थी। भारत में एप्पल वॉच की बिक्री 100 प्रमुख दुकानों के ज़रिए की जा रही है।

एप्पल वॉच की कीमत भारत में 31,000 से 9.9 लाख रुपये के बीच

आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल ने अपनी स्मार्टवॉच की भारत में बिक्री शुरू दी है। भारत में इसकी कीमत 30,990 रुपये से लेकर 9.9 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

एप्पल की स्मार्टवॉच के हैं तीन एडिशन

एप्पल ने अपनी स्मार्टवॉच के 3 एडिशन बाज़ार में उतारे हैं, जो 38 मिलीमीटर और 42 मिलीमीटर डिस्प्ले वाले हैं। 38 मिलीमीटर डिस्प्ले में एप्पल वॉच स्पोर्ट (एल्यूमीनियम डिब्बी और सफेद स्ट्रैप्स) की कीमत 30,900 रुपये और स्टेनलेस स्टील डिब्बी और सफेद स्ट्रैप्स वाली स्मार्टवॉच की कीमत 48,900 रुपये रखी गई है। इसी तरह 38 मिलीमीटर डिस्प्ले के साथ 18 कैरेट सोने की डिब्बी वाले मॉडल की कीमत 8.2 लाख रुपये है। एप्पल वॉच एडिसन की कीमत 9.9 लाख रुपये होगी, जिसकी डिब्बी 18 कैरेट सोने की है और इसमें सफेद रंग का स्ट्रैप लगा है।

एप्पल स्मार्टवॉच के हाईटेक फीचर्स

एप्पल की स्मार्टवॉच समय देखने वाली सामान्य घड़ी नहीं है। यह स्मार्टवॉच आपको फोन सुनने और मैसेज भेजने व रिसीव करने के अलावा संगीत सुनने, ई-मेल पढ़ने, फोटो लेने, सोशल मीडिया पर अपडेट भेजने और इंस्टाग्राम पर फोटो मैनेज करने जैसी आधुनिक सुविधाएं भी देती है।

ये भी पढ़ें: एप्पल वॉच भारत में लॉन्च, जानिए क्या है खास