A
Hindi News टेक न्यूज़ इंतजार खत्म, टीम कुक ने लॉन्च किया वाटर प्रूफ और दो रियर कैमरों से लैस iPhone7

इंतजार खत्म, टीम कुक ने लॉन्च किया वाटर प्रूफ और दो रियर कैमरों से लैस iPhone7

सैन फांसिस्को के बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में एप्पल के नए आईफोन 7 का लॉन्च इवेंट जारी है। एप्पल के सीईओ टीम कुक ने आईफोन-7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च किया।

iphone 7 launch- India TV Hindi iphone 7 launch

नई दिल्ली: सैन फांसिस्को के बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में एप्पल के नए आईफोन 7 का लॉन्चिंग इवेंट हुआ। एप्पल के सीईओ टीम कुक ने आईफोन-7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च किया। इसके दो वैरिएंट आईफोन7 और आईफोन 7 प्लस के अलावा एप्पल वॉच भी पेश की। एप्प्ल का आईफोन 6 एस दुनियाभर में सबसे ज्य़ादा बिकने वाला हैंडसेट था।

लाइव अपडेट-

  • iPhone7 में मिलेगा स्टीरियो स्पीकर। अब साउंड क्वालिटी और भी बेहतर होगी।
  • iPhone 7 और iPhone 7 Plus का डिस्प्ले 25 फिसदी ज्यादा ब्राइट और बेहतर कलर मैनेजमेंट वाला है।
  • कंपनी के मुताबिक यह किसी भी स्मार्टफोन में दिया जाने वाला अबतक का बेस्ट कैमरा है।
  • 2X ऑप्टिकल जूम से iPhone7 Plus का कैमरा होगा और भी बेहतर
  • दो लेंस वाला होगा iPhone 7 Plus का कैमरा, एक वाइड एंगल दूसरा टेलीफोटो
  • अब iPhone7 Plus के कैमरे के बारे में टिम कुक बता रहे हैं
  • 12 मेगापिक्सल से लैस होगा रियर कैमरा
  • सेल्फी के लि 7 मेगापिक्सल फेस टाइम एचडी कैमरा
  • लाइव फोटो को एडिट कर सकते हैं
  •  इमेज सिग्नल प्रोसेसर और ट्रू टोन एलईडी से लैस होगा कैमरा
  • टिम कुक ने दो रियर कैमरों के साथ आईफोन-7 लॉन्च किया।
  • 6-एलिमेंट लेंस से लैस है iPhone7 का कैमरा
  • iPhone के कैमरे में होगा ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन, हालांकि हाई एंड एंड्रॉयड में भी मिलता है यह फीचर
  • iPhone7 और iPhone 7 Plus लॉन्च हो गया है।
  • इतिहास का बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट है आईफोन: टिम कुक
  • Sony Smartwatch 3 की तरह ही एप्पल वॉच में भी इन्बिल्ट GPS होगा।
  • नई एप्पल वॉच के साथ नए कई नए बैंड्स भी आएंगे।
  • एप्पल ने वॉच के लिए Nike के साथ करार किया है।
  • नई वॉच में डुअल कोर प्रोसेसर और नया जीपीयू होगा जो 50 फीसदी तेजी से काम करेगा।
  • वॉटर प्रूफ होगी नई स्मार्ट वॉच।
  • नई एप्पल वॉच में खेल सकेंगे पोकेमॉन गो।
  • नई एप्पल वॉच का हुआ ऐलान।
  • एप्पल ने ConnectED की शुरुआत की। इसके तहत एप्पल टीवी, आईपैड और मैकबुक अमेरिकी शिक्षकों और छात्रों  को दिए जाएंगे।
  • एप्पल 50 हजार छात्रों को कंप्यूटर देगी।
  • एप स्टोर से अभी तक 140 बिलियन एप किए गए हैं डाउनलोड: टिम कुक
  • 10:37 टिम कुक एप्पल म्यूजिक के बारे में बता रहे हैं। एप्पल म्यूजिक के 17 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.।
  • 10:36  टिम कुक के एक वीडियो के साथ शुरू हुआ इवेंट
  • 10: 30 PM इवेंट शुरू हुआ। एप्पल के सीईओ टिम कुक मंच पर पहुंचे

जानिए आईफोन 7 से जुड़ी कुछ अहम बातें-

आईफोन 6 से दोगुनी होगी इसकी स्टोरेज

खबरों की मानें तो iPhone -7 प्लस के 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की भी संभावना है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि बेस वेरिएंट इस बार 16 की बजाए 32 जीबी के साथ आएगा। इसकी स्टोरेज कंपनी के मौजूदा सबसे महंगे फोन आईफोन 6 एस प्लस से दोगुनी है। इसके अलावा कंपनी ने खुद ही 2 टीबी की आईक्लाउट स्टोरेज देने का भी वादा किया है।

Also read:

नए आईफोन में हो सकता है डुअल लेंस कैमरा

माना जा रहा है कि नए आईफोन में डुअल लेंस कैमरा हो सकता है। iPhone 7 का एक वेरिएंट सिंगल लेंस तो दूसरा डुअल लेंस कैमरा के साथ आएगा। डुअल लेंस वाले इस हैंडसेट का नाम आईफोन 7 प्लस होगा।

करीब 53000 रुपए होगी इस आईफोन की कीमत

फोनरडार की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 7 के 32 जीबी वर्जन की कीमत 5288 युआन (करीब 53 हजार रुपए), 128 जीबी वर्जन की कीमत 6088 युआन (करीब 61 हजार रुपए) और 256 जीबी वर्जन की कीमत 7088 युआन ( करीब 71 हजार रुपए) हो सकती है। वहीं आईफोन 7 प्लस का 32 जीबी वर्जन 6088 युआन (करीब 61 हजार रुपए), 128 जीबी वर्जन 6888 युआन (करीब 69 हजार रुपए) और 256 जीबी वाला वर्जन 7888 युआन ( करीब 79 हजार रुपए) में लॉन्च हो सकता है।

भारत में अक्‍टूबर में लॉन्च होगा आईफोन

खबर है कि iPhone को एप्पल अमेरिका में 16 सितंबर तक मार्केट में उतार देगी। लेकिन भारत आने में इसे कुछ वक्‍त लग सकता है, यह फोन भारत में दिवाली के आसपास अक्‍टूबर में लॉन्‍च हो सकता है।