A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung के इस धांसू स्मार्टफोन का मुकाबला करने साथ आए Apple और LG!

Samsung के इस धांसू स्मार्टफोन का मुकाबला करने साथ आए Apple और LG!

Samsung के एक खास स्मार्टफोन से मुकाबला करने के लिए कंपनी के मुख्य प्रतिद्वंदी Apple ने LG से हाथ मिलाया है। जानें, क्या खासियत होगी इस फोन की...

Representational Image | AP Photo- India TV Hindi Representational Image | AP Photo

सियोल: टेक्नॉलजी की दुनिया में एक दिलचस्प गठजोड़ हुआ है। दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन निर्माताओं में से एक ऐपल और बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने Samsung का मुकाबला करने के लिए हाथ मिलाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung 2018 में मुड़ने वाले स्मार्टफोन 'Galaxy X' को लॉन्च करने का प्लान बना रहा है। सैमसंग के इस खास फोन का मुकाबला करने के लिए Apple ने भी कथित तौर पर LG डिसप्ले के साथ मिलकर ऐसे ही iPhone पर काम शुरू कर दिया है।

कोरिया की वेबसाइट इन्वेस्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने सैमसंग की बजाए LG के साथ जाने का फैसला लिया है। Apple को डर था कि कहीं फोन के विनिर्देश लीक ना हो जाए। गुरुवार को रिपोर्ट में कहा गया, ‘द बेल के अनुसार, LG ने iPhone के नए मॉडल के लिए मुड़ने वाले OLED स्क्रीन बनाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है।’ मुड़ने वाले iPhone का पैनल प्रॉडक्शन 2020 से शुरू हो सकता है। LG ने कथित तौर पर अपने OLED पैनल प्रोटोटाइप को पूरा कर लिया है और वह अब स्थायित्व एवं उपज दर का उन्नयन कर रहा है। 

कंपनी ने हाल में अपने पहले OLED का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इस बीच सैमसंग ने अपने पहले OLED फोन गैलेक्सी एक्स के लिए पैनल भेजने शुरू कर दिए हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया, ‘मोबाइल OLED उत्पादन में सैमसंग की निकट एकाधिकार के बीच, Apple LG डिस्प्ले के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत कर रहा है। LG, Apple का लंबे समय से LCD पार्टनर रहा है।’