सैन फ्रांसिस्को: दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नॉलजी कंपनियों में से एक Apple के आनेवाले iPhone 8 में अगली पीढ़ी का गीगाबिट सपॉर्ट नहीं होगा और कंपनी 4G LTE टेक्नॉलजी को ही जारी रखेगी। प्रौद्योगिकी वेबसाइट जेडीनेट डॉट कॉम की सोमवार की रपट के मुताबिक, ‘ऐपल द्वारा तेज गीगाबिट चिप को छोड़ने का फैसला, मॉडेम नहीं मिलने की वजह से हो सकता है। हालांकि यह चिप प्रतिस्पर्धी कंपनी सैमसंग के गैलेक्सी 8 में है।’
गीगाबिट, वायरलेस नेटवर्क में फाइबर नेटवर्क की तरह स्पीड मुहैया कराती है, जो 50 से 100 गुणा तेज होती है। ऐपल ने मॉडेम के लिए क्वॉलकॉम और इंटेल से साझेदारी की है, जिसमें सिर्फ क्वॉलकॉम ही गीगाबिट चिप बनाती है। कहा जा रहा है कि ऐपल एक समर्पित कृत्रिम बुद्धि (AI) चिप विकसित कर रही है, जिसे ऐपल न्यूरल इंजन नाम दिया गया है। यह मोबाइल डिवाइसों में AI से जुड़े कार्य करेगी।
कहा जा रहा है कि इस चिप से न सिर्फ बैटरी क्षमता बढ़ेगी, बल्कि एप्पल डिवाइसों के समग्र प्रदर्शन में भी सुधार होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल इस साल के अंत में आईफोन 8 लांच करेगी।